बेटी रोहिणी आचार्य जिस तरह पिता को किडनी देने के नाम पर वोट मांग रही हैं, उससे शक उत्पन्न होता है : सुहेली मेहता

76 0

सारण की बेटी को परिवार में न्याय नहीं देने वाले लालू प्रसाद सामाजिक न्याय की करते है बात : सुहेली मेहता

रोहिणी पर सुहेली मेहता का तंज , सजायाफ्ता का बेटी हैं और दिखावा ऐसे जैसे स्वतंत्रता सेनानी की बेटी हो

पटना, 9 अप्रैल। बिहार भाजपा की प्रवक्ता सुहेली मेहता ने आज सारण से राजद की प्रत्याशी और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य पर जमकर हमला बोला। उन्होंने रोहिणी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की बेटी हैं और दिखा ऐसे रही हैं जैसे वे कोई स्वतंत्रता सेनानी की बेटी हों।

भाजपा मीडिया सेंटर में आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रवक्ता सुहेली मेहता ने रोहिणी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें क्रेज का घमंड हो गया है। उन्हें इस बात का घमंड है कि वे ऐसे भाई की बहन हैं जिनके पास नौकरी और रोजगार नहीं है लेकिन 350 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।

मेहता ने आगे कहा कि रोहिणी आज जिस सारण में प्रत्याशी बनकर गयी हैं उसी क्षेत्र की बेटी को बहू बनाकर उनके घर में लाया गया और पूरे घर के सदस्यों ने उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। आज लालू उसी सारण में अपनी बेटी को राजनीतिक तौर पर स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे क्रेज बटोरने का लिए सारे हथकंडे अपना रही हैं।

भाजपा की प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह सत्य है कि बेटियॉं अपने माता पिता की बेटों से ज्यादा सेवा करती हैं, लेकिन बेटियां इस सेवा को कहकर भंजाती नहीं हैं। पिछले साल रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू प्रसाद को किडनी देकर जान बचाई। लेकिन , जिस तरह चुनाव में इसे मुद्दा बनाकर रोहिणी घर घर जाकर कह रही कह रही हैं कि मैंने पिता को किडनी दी है, मुझे वोट दीजिये, अब शक होता है।

किडनी देने को राजनीतिक हथकंडा बनाये जाने पर भडकते हुए सुहेली मेहता ने कहा कि अब तो इस पर भी शक होता है कि उन्होंने किडनी दिया भी या नहीं , यह भी जांच का विषय है। उन्होंने आशंका जताते हुए सवाल किया कि राजनीतिक लांच होने के लिए तो किडनी देने की कहानी नहीं गढ़ी गयी, यह जांच का विषय है।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज सिंगापुर की एक महिला आकर सीधे चुनाव मैदान में उतरती है और कहती है कि महिलाओं की सुरक्षा करूंगी। उन्हें पता होना चाहिए कि पिछले 17 साल से एनडीए की सरकार में महिला सशक्तिकरण कितने काम हुए। मेहता ने उन्हें पहले अपने घर मे बहू को सुरक्षित रखने की नसीहत देते हुए कहा कि पहले अपने घर में बहुओं को सुरक्षित कर लें तब समाज की बात करें ।

उन्होंने कहा कि जिस तरह लालू प्रसाद को सामाजिक न्याय का नेता कहा जाता है वे अपने परिवार में ही न्याय नहीं कर पाए , बेटी , बहू में अंतर किया तो समाज की बात क्या करेंगे। घर से निकलते वक्त उनकी बहू भी कह रही थी मैं भी एक यादव की बेटी हूँ।

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि सारण की बेटियां, बहू और माताएं जरूर ऐसे लोगों को जवाब देंगी।

इस मौके पर प्रवक्ता कुंतल कृष्ण, मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, पीयूष उपस्थित रहे।



Related Post

अपना घर बचाए कांग्रेस फिर विपक्षी एकता का ख्वाब देखेंः मंगल पांडेय

Posted by - अप्रैल 11, 2023 0
पटना।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं बीजेपी बंगाल प्रभारी श्री मंगल पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पहले अपने घर को संभाले फिर…

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में  दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत : अरविन्द सिंह

Posted by - सितम्बर 3, 2022 0
पटना, 3 सितंबर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी जी…

संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन को लेकर सियासत! सम्राट चौधरी ने कहा- नीतीश तो आधे काम का ही कर देते हैं उद्घाटन

Posted by - मई 25, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। जिसको लेकर विपक्षी नेताओं ने विरोध शुरू…

ओमिक्रॉन को लेकर क्या-क्या हैं तैयारियां,सरकार ने संसद में बताया कहा- परेशान होने की नहीं है कोई जरूरत

Posted by - दिसम्बर 20, 2021 0
देश में कोरोना के नए ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट ने रफ्तार पकड़ ली है. भारत में कोरोना के इस नए वेरिएंट के…

तेजस्वी यादव चुनावी भाषणों में अपने माता-पिता के 15 सालों की चर्चा करने से क्यों परहेज करते हैं: उमेश सिंह कुशवाहा

Posted by - अप्रैल 12, 2024 0
12 अप्रैल 2024बिहार जदयू के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp