31 मार्च तक 3893 लोगों का जारी हो चुका है ब्लड डोनर कार्ड
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों को स्मार्ट ब्लड डोनर कार्ड से काफी सहुलियत हो रही है। राज्य में ब्लड डोनर कार्ड की शुरुआत 14 दिसंबर 2021 को हुई थी। इस सुविधा के शुरू होने से लेकर 31 मार्च तक राज्य में कुल 3893 लोगों को ब्लड डोनर कार्ड जारी किया जा चुका है, जिनके द्वारा कुल 3887 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। चार महीनों से कम के समय में यह उत्साहजनक आंकड़े हैं। जरूरत पड़ने पर इन रक्तदाताओं के द्वारा 633 यूनिट रक्त ब्लड बैंकों से पुनः लिया गया।
श्री पांडेय ने कहा कि दुर्घटना और इमरजेंसी की स्थिति में अक्सर मरीजों की जान बचाने के लिए विभिन्न ग्रुप के रक्तों की जरूरत पड़ती है। इस स्थिति में उन लोगों की भूमिका बढ़ जाती है, जो स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं की अपडेट जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति के वेबसाइट पर रखी जाती है। वेबसाइट में पंजीकरण के बाद डोनर जब भी ब्लड डोनेट करेंगे या उनके कार्ड से रक्तदान के विरुद्ध रक्त की आपूर्ति होगी, उसकी भी जानकारी प्रत्येक बार अपडेट कर दी जाती है। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद जब भी डोनर ब्लड डोनेट करेंगे या उनके कार्ड से रक्त दान के बाद किसी को रक्त की आपूर्ति की जाएगी, उसकी भी पूरी जानकरी हर बार अपडेट कर दी जाती है। इसकी जानकारी ब्लड डोनेट करने वालों को भी मिल जाती है।
श्री पांडेय ने कहा कि जरूरत के समय लोगों को खून की दिक्कत ना हो, उन्हें आसानी से ब्लड मिल सके इसको लेकर स्वास्थ विभाग लगातार प्रयास में लगा है। बिहार के 89 ब्लड बैंकों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है। ब्लड बैंकों को ई-रक्तकोष से जोड़कर इनका डिजिटलीकरण किया गया है तथा प्रत्येक रक्त बैंक में रक्त की अद्यतन स्थिति की जानकारी मोबाइल ई-रक्तकोष के मोबाइल एप पर भी उपलब्ध है।
हाल ही की टिप्पणियाँ