पटना, 20 अप्रैल। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के लोकसभा चुनाव पर दावे को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक श्री मनोज शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर खुश फहमी पाल रहे हैं। इसे कहते हैं दिन में सपना देखना। उन्हें इस बात का एहसास है कि उनका इस चुनाव में खाता तक नहीं खुलने वाला है। अपने आसपास के चमचा परस्ती करने वाले लोगों की बात पर यह बातें कह रहे हैं। यह चुनाव तो तेजस्वी यादव के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि उन्हें एहसास होना चाहिए कि उन्होंने क्या-क्या गलती की है। यदि वह इस बार नहीं चेते तो आने वाले भविष्य में कभी उनका पॉलिटिकल सर्वाइवल नहीं होगा। वैसे तेजस्वी यादव इस चुनाव को पॉलीटिकल सर्वाइवल के लिए ही लड़ रहे हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि दरअसल, तेजस्वी यादव चुनाव नही लड़ रहे है। वो इलेक्शन टूर कर रहे है। कभी नवरात्र में में मछली खा रहे है तो कभी दिखावा के लिए नारंगी खा रहे है। ये ना तो सीरियस नेता है और ना ही ये सीरियस राजनीति करते है। यदि ये और इनके गठबंधन के नेता चुनाव को लेकर सीरियस होते तो सभी सीटों पर उम्मीदवार तय हो जाता लेकिन, चुनाव अपने चरम पर है और महागठबंधन की तरफ से सभी सीटों पर उम्मीदवार तय ही नही हुआ है।
श्री मनोज शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव क्या बोलेंगे, उनके गठबंधन कोई एकजुटता है क्या। राहुल गांधी प्रचार के लिए तो भागलपुर आये, लेकिन लगा जैसे अभी जगे हों। वही तेजस्वी यादव अपने दो दिन पहले गठबंधन करने वाले नेता को लेकर ऐसे घूम रहे है जैसे वही उनके कर्ताधरता हो। कुल मिलाकर इंडि गठबंधन पूरी तरह से बिखर चुका है और 2024 में इनको विपक्षी दल की मान्यता भी नही मिलेगी।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा तेजस्वी यादव की जानकारी के लिए बता दें कि इस बार 400 बार जुमला नही हकीकत है। इसे कोई नही रोक सकता है। जो रिपोर्ट तेजस्वी पहले चरण में ले रहे है 4 जून के परिणाम का इंतजार किजिये, उस दिन जो परिणाम आएगा वो फाइनल होगा। उस दिन अपने चमचो से पूछियेगा आपका खाता खुला की नही। बिहार और देश की जनता ने एक बार फिर मोदी सरकार को अपना मत दे रही है।
हाल ही की टिप्पणियाँ