भारत जल्द दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा’, PM Modi ने रोजगार मेले में युवाओं को दी गारंटी

31 0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेज वृद्धि की ओर अग्रसर है और इससे युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर पैदा हुए हैं

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेज वृद्धि की ओर अग्रसर है और इससे युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर पैदा हुए हैं। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक ‘रोजगार मेले’ में 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑटोमोबाइल, दवा, पर्यटन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में तेजी से वृद्धि होने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अकेले पर्यटन क्षेत्र से 2030 तक अर्थव्यवस्था में 20 लाख करोड़ रुपये का योगदान होने की उम्मीद है और इसमें 13-14 करोड़ नए रोजगार पैदा करने की क्षमता है। यह रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया गया। रोजगार मेले के जरिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने विभिन्‍न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और दिल्‍ली पुलिस में कर्मियों की भर्तियां की हैं।

PunjabKesari

कई क्षेत्रों में बढ़ रहे रोजगार के अवसर
प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि भारत इस दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरेगा और इससे आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हर क्षेत्र का विकास होना चाहिए। खाद्यान्न से लेकर दवा उद्योग तक, अंतरिक्ष से स्टार्टअप तक। जब हर क्षेत्र प्रगति करेगा तो अर्थव्यवस्था बढ़ेगी।” दवा उद्योग का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान में चार लाख करोड़ रुपये का यह क्षेत्र 2030 तक बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये का हो जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘इसका क्या मतलब है? इसका मतलब है कि इस दशक में दवा उद्योग को युवाओं की काफी जरूरत होगी। रोजगार के अवसर पैदा होंगे।” उन्होंने कहा कि वाहन क्षेत्र भी वृद्धि के पथ पर है और इसे आगे बढ़ाने के लिए युवा शक्ति की जरूरत होगी।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इससे रोजगार के अपार अवसर पैदा होंगे।” उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में सुशासन से कानून का राज स्थापित हुआ है, जिससे काफी निवेश आया है। उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा के माहौल में कानून का राज स्थापित होने से विकास को गति मिलती है, लोगों में विश्वास पैदा होता है और निवेश आता है।” मोदी ने कहा कि हालांकि अपराध की बढ़ती दर वाले राज्यों में निवेश कम है और रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार रोजगार मेले का यह आयोजन एक ऐसे माहौल में हो रहा है, जब देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा चंद्रयान और उसका रोवर प्रज्ञान लगातार चंद्रमा से ऐतिहासिक तस्वीरें भेज रहा है।”

वोकल पर लोकल के मंत्र पर चल रही सरकार- मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में उनकी सरकार के प्रयासों से परिवर्तन का एक और नया दौर दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत ने रिकॉर्ड निर्यात किया जो कि इस बात का संकेत है कि दुनियाभर के बाजारों में भारतीय सामान की मांग लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘वोकल फोर लोकल के मंत्र पर चलते हुए भारत सरकार भी मेड इन इंडिया लैपटॉप, कम्प्यूटर जैसे उत्पाद खरीदने पर जोर दे रही है। इससे विनिर्माण भी बढ़ा है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बन रहे हैं।” उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में सरकार ने कई बड़े बदलाव किए हैं।

PunjabKesari

मोदी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनधन योजना का भी उल्लेख किया और कहा कि इसने गांव और गरीब के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही रोजगार निर्माण में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, यह रोजगार मेला प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन की प्रतिबद्धता को प्राथमिकता देने की दिशा में एक कदम है। उसने कहा कि इससे रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलने और राष्‍ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी तथा उनको सशक्तिकरण का अवसर मिलने की संभावना है।

Related Post

जीकेसी के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक दिल्ली में संपन्न

Posted by - मार्च 25, 2023 0
नई दिल्ली 25 मार्च विश्व स्तरीय कायस्थ संगठन ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस की राष्ट्रीय कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक इंडिया इंटरनेशनल के…

बेटा को मुख्यमंत्री बनाने के लिए व्यग्र लालू जी कर रहे हैं नीतीश जी की प्रशंसा, पर नीतीश जी उनके मंसूबा को नहीं होने देंगे पूरा,विजय कुमार सिन्हा

Posted by - नवम्बर 29, 2023 0
नीतीश जी की प्रशंसा करने से उनके जंगलराज की पहचान नहीं होगी खत्म, हिम्मत है तो शिक्षा विभाग द्वारा अराजकता…

रणजी ट्रॉफी: गनी के तिहरा शतक जड़ने पर जीतन राम मांझी ने पंजाब सीएम पर कसा तंज

Posted by - फ़रवरी 19, 2022 0
बिहार के पूर्व सीएम और हम पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने बिहार के लाल के द्वारा विश्व रिकॉर्ड…

मुख्यमंत्री ने राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पैठना-भागनबिगहा, रहुई, नालंदा के दंत अस्पताल का किया उद्घाटन

Posted by - दिसम्बर 12, 2022 0
राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पैठना – भागनबिगहा पूरे देश का वन ऑफ द बेस्ट हॉस्पिटल होगा – मुख्यमंत्री…

दलितों और पिछडों के अधिकार के प्रबल पक्षधर थे रामचन्द्र पासवान – पशुपति पारस

Posted by - जनवरी 1, 2024 0
दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद रामचन्द्र पासवान की जयंती राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय नई…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp