भारत में कोरोना के मामलों (Corona Cases in India) में फिर उछाल देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,545 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 27 मरीजों की मौत भी हुई है। खतरे की बात तो यह है कि ये लगातार तीसरा ऐसा दिन है, जब लगातार तीसरे दिन कोरोना के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। बता दें कि तीन मई को 3,205,जबकि चार मई को कुल 3,275 मामले सामने आए थे। वहीं, इन 24 घंटे में 3549 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है।
राजधानी दिल्ली में भी बढ़ रहे है मामले
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के नए मामले बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे है। दरअसल, दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1365 नए मामले मिले हैं और संक्रमण दर 6.35 फीसदी रही है। दूसरी ओर, राहत की बात यह रही है कि इस दौरान एक भी मरीज ने कोरोना से दम नहीं तोड़ा है। इसके साथ ही 1472 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। वहीं, इससे एक दिन पहले यह संक्रमण दर 7.64 फीसदी दर्ज की गई थी।
हाल ही की टिप्पणियाँ