भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

67 0

पटना, 14 अप्रैल 2022 :- आज भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर पटना हाई कोर्ट के समीप आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री रामप्रीत पासवान, खान एवं भूतत्व मंत्री श्री जनक राम, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कल्याण सह लघु जल संसाधन मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन, सांसद श्री रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री सह विधायक श्री नन्द किशोर यादव, विधायक श्री संजीव चौरसिया, विधान पार्षद श्री सी०पी० सिन्हा, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री विद्यानंद विकल, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर उन्हें आज यहां नमन करने आए हैं। बाबा साहब का देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान है। उनकी न सिर्फ संविधान के निर्माण में ही महत्वपूर्ण भूमिका है बल्कि समाज के सभी वर्गों के उत्थान में भी बड़ी भूमिका है, जिसे सदैव याद रखा जाएगा। नई पीढ़ी को इनके बारे में जानना बहुत आवश्यक है।

बढ़ती गर्मी और ए०ई०एस० से जुड़े प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है, फिर भी इस गर्मी में लोगों के बीच हम घूम रहे हैं। ए०ई०एस० के लिए सभी स्तर पर अलर्ट कर दिया गया है। डॉक्टर और प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह सतर्क हैं। लोगों को भी अलर्ट किया जा रहा है। ए०ई०एस० से किसी प्रकार की लोगों को परेशानी न हो इसको लेकर हमलोगों ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है।

Related Post

पिता की तरह इन्हें भी जेल में पीना पड़ सकता है सत्तू,तेजस्वी के सत्तू वाले बयान पर भड़की जदयू,

Posted by - अप्रैल 22, 2024 0
पटना (सिद्धार्थ मिश्रा): लोकसभा चुनाव 2024 के बीच तपती गर्मी में चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गई। सत्ता पक्ष और विपक्ष…

मुख्यमंत्री ने विधि व्यवस्था एवं मद्य निषेध के क्रियान्वयन से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Posted by - फ़रवरी 9, 2022 0
मुख्य बिन्दु • विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न हो। .अपराध…

बिहार में डीजीपी ही हो रहे ठगी का शिकार, तो राज्य के तंत्र पूरी तरह नाकाम : विजय सिन्हा

Posted by - अक्टूबर 19, 2022 0
बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर, स्वतंत्र एजेंसी से हो भ्रष्ट अधिकारियों के संपत्ति की जांच : विजय सिन्हा लालू प्रसाद…

मुख्यमंत्री के समक्ष जल संसाधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा खेल विभाग का प्रस्तुतीकरण

Posted by - मार्च 14, 2024 0
पटना, 14 मार्च 2024 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के समक्ष 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में जल संसाधन विभाग,…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp