मंत्री विजेंद्र यादव के बयान को किया खारिज सीएम नीतीश कुमार ने, कहा- हमने नहीं छोड़ी है बिहार के लिए विशेष राज्य दर्जे की मांग.

86 0

आज मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री विजेंद्र यादव के बयान को खारिज करते हुए कहा कि यह उनके बोलने का अपना तरीका है. बहुत दिनों से लगातार यह मांग की जा रही है और मांग नहीं पूरी हो रही है, तो उन्होंने विशेष सहायता की बात कही है.

पटना. केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य के दर्जा दिए जाने की मांग बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने जब से ये कहा कि अब हम यह मांग नहीं करेंगे बल्कि बिहार के विकास के लिए विशेष पैकेज मांगेंगे, इस पर सूबे की सियासत लगातार गर्म है, तेजस्वी यादव जहां सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं वहीं अब इस मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार की स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बिहार को विशेष दर्जा की मांग बहुत पुरानी है और वह जारी रहेगी.


सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री विजेंद्र यादव के बयान को खारिज करते हुए कहा कि यह उनके बोलने का अपना तरीका है.  बहुत दिनों से लगातार यह मांग की जा रही है और मांग नहीं पूरी हो रही है, तो उन्होंने विशेष सहायता की बात कही है. यह एक अलग बात है. सीएम नीतीश ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो विशेष दर्जा के लिए कमिटी भी बनी थी. अब इस मामले पर केंद्र को निर्णय लेना है. सीएम नीतीश ने कहा कि यह तो सभी मानते हैं कि  राज्य का विकास होना चाहिए इसलिए हम लोग शुरू से यह मांग करते रहे हैं.

Related Post

मुख्यमंत्री ने रग्बी में राष्ट्रीय चैम्पियन बनी टीमों को किया पुरस्कृत, बालिका एवं बालक वर्ग की टीम को सौंपे ढाई-ढाई लाख रूपये के चेक

Posted by - मार्च 9, 2022 0
पटना, 09 मार्च 2022 :- सिकंदराबाद में 05 एवं 06 मार्च 2022 को आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर (अंडर – 14…

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहार डाक परिमंडल द्वारा नारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. 

Posted by - मार्च 8, 2022 0
कर्तव्यों संग नारी भर रही है उड़ान, ना कोई शिकायत ना कोई थकान नारी में शक्ति अपार है. नारी इस…

मुख्यमंत्री ने पितृपक्ष मेला 2022 की तैयारियों की समीक्षा की, गया मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Posted by - अगस्त 22, 2022 0
पटना, 22 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गया में पितृपक्ष मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp