मधुमेह की रोकथाम को लेकर सूबे में मरीजां की हो रही स्वास्थ्य जांचः मंगल पांडेय

56 0

शिविर लगा लोगों को दी जा रही चिकित्सकीय सलाह

पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मधुमेह (डायबटीज) की रोकथाम के लिए सतत प्रयत्नशील है। मधुमेह रोगियों को उचित इलाज की सुविधा प्रदान हो और उन्हें मुफ्त सलाह दी जाए। स्वास्थ्य विभाग 14 नवंबर से सभी सरकारी अस्पतालों (एनसीडी क्लिनिक एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर समेत) में मुफ्त जांच सह चिकित्सा परामर्श शिविर लगा रहा है, जो 21 नवंबर तक चलेगा।

श्री पांडेय ने कहा कि मुफ्त जांच सह चिकित्सा परामर्श शिविर में अपने ड्रेस कोड में उपस्थित चिकित्सा दल के द्वारा मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि की स्क्रीनिंग कराकर आवश्यक औषधियां उपलब्ध करवाई जा रही है। इनसे बचाव के उपायों के साथ ही खान-पान संबंधित उचित सलाह दी जा रही है। शिविर के आयोजन के लिए निर्धारित तिथि के पूर्व से ही प्रभात फेरी, जागरुकता रैली, हैंडबिल वितरण, पोस्टर बैनर, माइकिंग की व्यवस्था की गयी थी। जिलों के सभी अस्पताल परिसर में जीविका के कार्यालय पर एवं शहर के 10 अन्य उपयुक्त स्थलों पर मधुमेह से संबंधित होर्डिंग की व्यवस्था भी की गयी। इस दौरान मधुमेह होने से पूर्व की रोकथाम के उपाय व उनके कारणों व बचाव को प्रमुखता से बताया जा रहा है।

 श्री पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगों में इस बीमारी से सतर्क किया जा रहा है। हर जगह चिकित्सों की टीम लोगों को बीमारी से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा उपाय बता रही है। उन्होंने कहा कि मधुमेह एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। सही खान-पान, व्यायाम एवं उचित किकित्सकीय सलाह से इससे बचा सकता है।

Related Post

नवजात बच्चों के लिए राज्य के सभी डिलीवरी प्वाइंट पर अब समेकित जांच की होगी व्यवस्थाः मंगल पांडेय

Posted by - मई 17, 2022 0
शिशु व प्रसूती रोग विशेषज्ञों को किया गया प्रशिक्षित पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग…

दो दशक बाद सरकारी अस्पतालों को मिला 1160 लैब टेक्नीशियनः मंगल पांडेय

Posted by - मार्च 16, 2022 0
1999 में एकीकृत बिहार में 183 लैब टेक्नीशियन की हुई थी नियुक्ति पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा…

कोरोना टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूरे होने पर स्वास्थ्य मंत्री ने बधाई

Posted by - जनवरी 16, 2022 0
कहा-पीएम व सीएम के कुशल मार्गदर्शन में लक्ष्य के अनुरूप लगाये जा रहे टीके पटना। कोरोना टीकाकरण अभियान के सफल…

छह माह में सात लाख से अधिक मरीजों को मिला मुफ्त एंबुलेंस सेवा का लाभः मंगल पांडेय

Posted by - अक्टूबर 8, 2021 0
राज्य में हर माह औसतन एक लाख मरीजों को दी गयी सेवा1022 एंबुलेंस संचालित, हर प्रखंड को मिलेगी अत्याधुनिक एंबुलेंस…

एड्स संक्रमितों के साथ भेदभाव करने वाले अब होंगे दंडितः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 2, 2022 0
शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं लोकपाल निपटायेंगे ऐसे मामले पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में एचआईवी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp