दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि बीजेपी वाले हिन्दू और हिन्दुत्व की बात करते हैं। अगर बीजेपी इतनी ही हिंदुत्ववादी है तो उसे अपनी पार्टी से सारे मुसलमानों को निकाल देना चाहिए।
बिहार में शिक्षा मंत्री के बाद अब राजद विधायक रीतलाल यादव (RJD MLA Ritlal Yadav) ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई है। इतिहास उठाकर देख लीजिए। उन्होंने ये बयान पटना में दिया है। वहीं राजद विधायक के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है।
“बीजेपी वाले करते हैं हिन्दू और हिन्दुत्व की बात”
दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि बीजेपी वाले हिन्दू और हिन्दुत्व की बात करते हैं। अगर बीजेपी इतनी ही हिंदुत्ववादी है तो उसे अपनी पार्टी से सारे मुसलमानों को निकाल देना चाहिए। एक समय आया था कि याद कीजिए, राम मंदिर-राम मंदिर करते थे। हिंदू के नाम पर एक दूसरे को लड़ाया जा रहा है। उस वक्त हिंदुत्व खतरे में नहीं था? जब हिंदुस्तान में मुसलमान की 11 साल की बेटी भागवत कथा की। उस वक्त कहां थे लोग देखने वाले, उस समय लोगों ने (बीजेपी) क्यों नहीं कहा कि एक मुस्लिम लड़की ने भागवत कथा का प्रचार किया।
शिक्षा मंत्री ने भी रामचरितमानस पर दिया था विवादित बयान
वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने राजद विधायक के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जो लोग रामचरितमानस पर बयानबाजी कर रहे हैं उन्हें ज्ञान की आवश्यकता है। बता दें कि इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है।
हाल ही की टिप्पणियाँ