महंगाई से बिहार की जनता बेहाल, सोनिया देवी

379 0

सिद्धार्थ मिश्रा

बिहार आपसी द्वन्द की आग में जल रहा है। कोई अपनी कुर्सी बचने मशगूल है तो कोई कुर्सी पाने की होड़ में इंसानियत को भूल गया है। इस तरह से अगर हाल आगे भी बना रहा तो वो दिन दूर नहीं जहां भूख से त्रस्त होकर लोगों की जान जाएगी और इसकी मुख्य वजह बनेगी महंगाई।

पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सोनिया देवी पक्ष और विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए आगे यह भी कहा कि जाने क्या हो गया है इस देश और सूबे को जहां महंगाई को कम करने से कोई वास्ता नहीं रह गया है। अगर सरकार इन समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है तो सड़क पर उतरकर मैं विरोध जताउंगी।

पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सोनिया देवी पक्ष ने icbn news पर कर बढ़ती महंगाई पर चर्चा के साथ आंदोलन की बात कही।

उन्होंने कही कि आज मंहगाई चरम पर है। हर चीज मंहगी हो गई है। जिससे लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सहित अन्य खाद्य सामग्री की कीमतों में हुई बढ़ोतरी पर रोक नहीं लगा रही है। महंगाई से देश की जनता बेहाल है। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमत से देश की आमजनता पहले से ही परेशान हैं। घरेलू गैस की कीमत में भी बेशुमार वृद्धि हुई। जबकि पिछले डेढ़ साल से लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर की सब्सिडी भी न के बराबर मिल रही है। देश की जनता पिछले डेढ़ वर्षों से लगातार कोरोना संक्रमण को झेल रही है। लॉकडाउन लगने से लोगों को घरों में ही रहना पड़ा। ऐसे में काम धंधे बंद होने से आम आदमी पर आर्थिक रूप से गहरा असर पड़ा है। ऊपर से लगातार बढ़ती महंगाई लोगों को परेशान कर रही है।

इस मौके पर उपस्थित 26 सुरसंड विधानसभा  पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सोनिया देवी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कही कि आम आदमी गरीब, मजदूर, किसान वर्ग के लोग कोराना की मार से अब तक उबर नहीं सकें हैं। बढ़ती मंहगाई उनके लिए परेशानी का सबब बना है। सरकार इस पर गंभीरता दिखाए, आम लोगों के समक्ष अब आंदोलन ही एक उपाय है।

Related Post

सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बनेगी भाजपा की सरकार- सुमीत श्रीवास्तव

Posted by - मार्च 30, 2023 0
भारतीय जनता युवा मोर्चा के IT/SM के प्रदेश सह-संयोजक सुमीत श्रीवास्तव ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के…

तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में पहुंचे CM नीतीश, चिराग पासवान से हुआ आमना-सामना

Posted by - अप्रैल 10, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार शाम पैदल ही टहलते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी…

मर्जी होती है तभी सरेंडर करते हैं अपराधी, इनकी गिरफ्तारी में पुलिस रहती है नाकाम,विजय कुमार सिन्हा

Posted by - दिसम्बर 24, 2023 0
जनप्रतिनिधियों की पुलिस अधिकारियों द्वारा उपेक्षा के कारण दबती है जनता की आवाज़, प्राथमिकी दर्ज कराने वाले औऱ आरोपियों दोनों…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp