बागपत: मुनव्वर राना के एक बयान के बाद बागपत के भारतीय जनता पार्टी की नेत्री सोनिया राणा ने एक टिप्पणी करते हुए कही की जो भी लोग भारतीयों के खिलाफ खड़े होंगे उसे इस देश में रहने का कोई हक़ नहीं है.
सोनिया राणा ने कही की जैसी जिसकी सोच वोसी उसकी भाषा होती है, सोनिया राणा ने कही की मुनव्वेर राणा ने हिंदू धर्म के खिलाफ ‘सड़कछाप’ भाषा का इस्ते माल कर रहे हैं।
उन्होंने कही की मुनव्वेर राना ने तमाम हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है उसे तमाम हिन्दुस्तानी लोगो से माफ़ी मांगना चाहिए.
सोनिया राणा ने कही की मुनव्वेर राना ने जो महर्षि वाल्मीखकि की तुलना तालिबान से कर डाली एक और ‘ओछा’ बयान है इसने तमाम हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.
हाल ही की टिप्पणियाँ