महिलाओं व बच्चों को अनीमिया से मुक्त करने हेतु चल रहा विशेष अभियानः मंगल पांडेय

73 0

छह से 59 महीने के बच्चों के बीच आयरन फोलिक एसिड सिरप वितरित

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बच्चों एवं महिलाओं में अनीमिया को दूर करने के प्रति विशेष अभियान चला रहा है। इस क्रम में आयरन फोलिक एसिड की पिंक गोली स्कूली छात्राओं को एवं लाल गोली 20 से 24 वर्ष के प्रजनन उम्र की महिलाओं (जो गर्भवती एवं धात्री न हो) को दी जा रही है। छह माह से 59 माह के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड सिरप ऑटो डिस्पेंसर के माध्यम से सप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार को दी जा रही है।

श्री पांडेय ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर पांच से नौ साल के स्कूल जाने वाले बच्चों को आयरन फॉलिक एसिड की पिंक टैबलेट प्रत्येक बुधवार को विद्यालय में मध्याह्न भोजन के बाद दी जाती है। पांच से नौ वर्ष के ऐसे बच्चे, जो स्कूल नहीं जाते हैं, उन्हें आशा गृह भ्रमण के दौरान आईएफए पिंक की एक गोली प्रत्येक बुधवार को देती  है। अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक छह माह से 59 महीने के 35 लाख 45 हजार 814 बच्चों को आयरन फॉलिक एसिड सिरप के बोतल दिए गए हैं। वहीं पांच से नौ साल तक के 31 लाख एक हजार 582 बच्चों को स्कूल या आंगनबाड़ी सेंटर पर आयरन फॉलिक एसिड के टैबलेट वितरित किए गए हैं । 

श्री पांडेय ने कहा कि बुधवार के दिन 20 से 24 वर्ष के प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं को साप्ताहिक आयरन फॉलिक एसिड की लाल गोली के अनुपूरण के संबंध में जागरुकता के साथ सप्ताह में एक दिन सेवन हेतु वितरण भी किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता छह माह से 59 माह के बच्चों के माता या अभिभावक को बुधवार या शनिवार  को आयरन एंड फोलिक एसिड सिरप की एक बोतल उपलब्ध कराती है व उन्हें पिलाने के विषय में प्रशिक्षण देती है। सिरप उपलब्ध कराने के पश्चात पहले सप्ताह में आशा स्वयं बच्चों को ऑटो डिस्पेंसर के माध्यम से (एक मिलीलीटर) सिरप पिलाकर प्रशिक्षित करती है और दूसरे सप्ताह में माता अपने बच्चे को सिरप पिलाती है और उसका अनुश्रवण करती है।

Related Post

दो हजार से अधिक किडनी मरीजों का किया गया मुफ्त डायलिसिसः मंगल पांडेय

Posted by - अप्रैल 28, 2022 0
कुल 1 लाख 2 बार फ्री डायलिसिस सेशन दिया गया, 35 जिलों में सुविधा उपलब्ध पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल…

कुष्ठ रोग का ईलाज व पुनर्वास के जरिये मरीजों को मुख्यधारा में लाने का प्रयासः मंगल पांडेय

Posted by - जून 3, 2022 0
विशेष प्रशिक्षण प्राप्त 59 स्वास्थ्यकर्मियों की जिलों में होगी तैनाती पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य…

बच्चों में दस्त नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजगः मंगल पांडेय

Posted by - मई 18, 2022 0
जून या जुलाई में चलेगा सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि शिशु मृत्यु…

अस्पतालों में बच्चों के लिये बनेंगे 1516 कोविड डेडिकेटेड बेडः मंगल पांडेय

Posted by - सितम्बर 29, 2021 0
456 हाइब्रिड आईसीयू एवं 1060 ऑक्सीजनयुक्त बेड बनाये जायेंगे पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना की तीसरी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp