माननीय मंत्री, स्वास्थ्य, मंगल पांडेय का वक्तव्य बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना

67 0

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस, रक्तदाता सम्मान समारोह

दिनांक 01 अक्टूबर 2021, राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह साक्ष्य है कि विगत के सालों में जहाँ एक वर्ष में चार बार स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले (महिला तीन बार) की संख्या 10-15 होती थी वहाँ आज के दिन व्यक्तिगत श्रेणी में कुल 63 लोगों का सम्मान किया जा रहा है जिसमें 8 महिला रक्तदाता भी हैं। साथ ही गर्व के साथ कहना है कि आज बिहार में एक – एक रक्तदान शिविर में एक दिन में 600 से अधिक रक्तदान होता है।

राज्य सरकार के द्वारा नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्तर पर किया जा रहा है। जिससे रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने में काफी सफलता मिली है। अतः नतीजतन, कोरोना महामारी के समय भी राज्य के रक्त अधिकोषों में रक्त की कमी नहीं हुई। वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 1240 रक्तदान शिविर के माध्यम से 2,12,655 रक्त ईकाई का संग्रहण किया गया है। जिसमें स्वंय सेवी संस्थाओं, महाविद्यालयों इत्यादि की भूमिका अग्रणि है।

इसके पीछे एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि हमलोग राज्य के लगभग सभी जिलों में रक्त केन्द्र संचालित कर रहे है। राज्य में जहाँ वर्ष 2017-18 में 78 रक्त केन्द्र थे आज उसकी संख्या 96 है तथा  जहाँ वर्ष 2017-18 में 16 बल्ड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट थे। आज उसकी संख्या 31 है। साथ ही राज्य के दो जिलों (अररिया एवं अरवल) में नये रक्त केन्द्र तथा दो बल्ड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट मूंगेर एवं पूर्णिया में शुरू कर दी गई है।

राज्य के सभी रक्त केन्द्रों को ई रक्तकोष के तहत सीडीएसी, भारत सरकार द्वारा डिजिटाइजेशन किया गया है, जिससे रक्त केन्द्रों के कार्यों में पारदर्शिता आई है तथा आमजन को रक्त केन्द्र में उपलब्ध रक्त/रक्त अव्यव की जानकारी सुलभता से मिल जाती है।

राज्य में आज थैलेसिमिया एवं हिमोफिलिया पीड़ितों को बिना प्रतिस्थापन एवं प्रोसेसिंग चार्ज के रक्त उपलब्ध कराया जाता है। इस हेतु राज्य में पीएमसीएच, पटना में डे केयर सेंटर संचालित है, जहाँ राज्य के थैलेसिमिया के 954 मरीजों में से 395 मरीज पंजीकृत हैं। शीघ्र ही चार और जिलों (मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया एवं पूर्णिया) में स्थापित होने वाली है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक पदाधिकारी संजय सिंह एवं बल्ड सेल के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Post

राज्य में पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से होगा संचालितः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 22, 2022 0
पटना।  स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत राज्य में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान…

अस्पतालों में आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को मदद करेंगे समर्पित आरोग्य मित्रः मंगल पांडेय

Posted by - अगस्त 5, 2022 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में आयुष्मान भारत योजना का लाभ सुलभ तरीके से लाभुकों…

पैंक्रियाज से जुड़ी है ये गंभीर बीमारी, लक्षण दिखते ही तुरंत हो जाएं सावधान,डॉ संजीव कुमार(वरिष्ठ गैस्ट्रो सर्जन)

Posted by - दिसम्बर 16, 2023 0
पैंक्रियाज हमारे शरीर का एक मुख्य अंग है. पैंक्रियाज कुछ ऐसे एंजाइम का उत्पादन करता है जिससे भोजन आसानी से…

सूबे के चयनित निजी अस्पतालों में अब एमडीआर मरीजों को मिलेगी मुफ्त या सीमित खर्च पर इलाज की सुविधाः मंगल पांडेय

Posted by - मई 9, 2022 0
ड्रग रेजिस्टेंट टीबी रोगियों के बेहतर इलाज हेतु नई रणनीति पर हो रहा कार्य पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय…

राज्य हेल्पलाइन नंबर दे रहा फैमिली प्लानिंग के टिप्सः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 14, 2022 0
57 महिलाएं एवं 31 फीसदी पुरुषों ने इसके जरिये ली जानकारियां पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp