मुंबई: एक्टर सोनू सूद पर IT का छापा, अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोप के बाद एक्टर के घर हो रहा सर्वे.

460 0

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ा है। IT टीम अभी सोनू के मुंबई स्थित दफ्तर पर मौजूद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोपों के बाद IT की टीमों ने सोनू सूद और उनकी कंपनियों से जुड़ी 6 जगहों पर सर्वे किया है।

सूत्र के मुताबिक, सर्वे टैक्स ऑफिशियल्स द्वारा किया जा रहा है. मुंबई में सोनू सूद की छह जगह हैं, जहां इस समय टैक्स अधिकारी मौजूद हैं. हालांकि, आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारी सोनू सूद की प्रॉपर्टी पर क्यों मौजूद हैं, इसकी वजह सामने नहीं आई है. सूत्र का कहना यह भी है कि सोनू सूद से जुड़ी अकाउंट बुक्स, इनकम, खर्च और फाइनेन्शियल रिकॉर्ड्स की छानबीन में डिपार्टमेंट जुटा है.

बता दें कि सोनू सूद ने कोरोना काल में सबसे पहले प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया था। इसके बाद वे लगातार देश भर के लोगों की मदद करते रहे हैं। कई राज्य सरकारों ने सोनू के साथ काम करने के लिए हाथ मिलाया है, जिनमें पंजाब और दिल्ली सरकार शामिल है। इसके अलावा सोनू ने गुडवर्कर जॉब ऐप, स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी चलाए हैं। वे देश में 16 शहरों में ऑक्सीजन प्लांट भी लगवा रहे हैं। कोरोना के दौरान किए गए सोनू के मानवीय कामों के लिए फैंस उन्हें मसीहा कहने लगे।

इनका एक एनजीओ भी चल रहा है, जिसका नाम सूद चैरिटी फाउंडेशन है. इसकी वेबसाइट के मुताबिक, यह एनजीओ हेल्थकेयर, एजुकेशन, नौकरी और तकनीकी एडवान्समेंट पर काम करता है. मालूम हो कि सोनू सूद लगातार कोविड-19 के चलते लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

सोनू सूद ने बीते शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने सोनू सूद को स्कूली छात्रों से जुड़े प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस दौरान उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें भी चली थीं, पर सोनू ने खुद कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी सियासत पर कोई बात नहीं हुई।

सितंबर 2020 में सूद को कोरोना महामारी के दौरान उनके मानवीय कार्यों के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने 2020 SDG स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवॉर्ड दिया था। फिलहाल वे देश के हर खास-ओ-आम की मदद के लिए सूद चैरिटी फाउंडेशन चला रहे हैं।

Related Post

पटना के लोगों सावधान! कोरोना से जुड़ा सामने आया है ये चौंकाने वाला आंकड़ा

Posted by - जनवरी 11, 2022 0
प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिना लक्षण वाले लोग कोरोना टेस्टिंग ना कराएं. हालांकि, 60 से अधिक उम्र वाले लोगों…

मुख्यमंत्री ने भारत की पुरूष बैडमिंटन टीम को थॉमस कप जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं

Posted by - मई 15, 2022 0
पटना, 15 मई 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भारत की पुरूष बैडमिंटन टीम को थॉमस कप जीतने पर…

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये सरकार ने सभी पार्कों को 2 जनवरी तक किया बंद

Posted by - दिसम्बर 28, 2021 0
, नए साल में जश्न मनाने वालों को झटका कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को लेकर आज…

RJD ने पोस्टर लगाकर तेजस्वी को बताया बिहार का भावी मुख्यमंत्री, CM नीतीश की बढ़ा दी टेंशन?

Posted by - नवम्बर 5, 2023 0
पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठती…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp