मुखिया और पूर्व मुखिया के बीच वर्चस्व की लड़ाई, गोलियों से कंडाप तारणपुर पंचायत थर्राया

106 0

  हालात तनावपूर्ण, कोई पुलिस फोर्स नज़र नहीं आया
 दोनों पक्षों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप

फुलवारी शरीफ राजधानी पटना से सटे गौरीचक थाना अंतर्गत कंडाप तारणपुर पंचायत के विजयी मुखिया राजू कुमार और हारे प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ फौजी के बीच दर्जनों राउंड गोलीबारी से पूरा गोपालपुर गांव थर्रा उठा। वहीं दोनों तरफ से एक दूसरे पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने एवं एक दूसरे के घरों पर गोलीबारी करने के आरोप लगाते हुए थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने की बात पुलिस ने स्वीकारी है। पुलिस का कहना है कि चुनावी रंजिश में गोलीबारी और मारपीट की घटना की छानबीन की जा रही हैं। इधर दोनों ही पक्ष के लोगों समेत ग्रामीणों ने गौरीचक थानाध्यक्ष लालमणि दुबे पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि घटना के बाद थानाध्यक्ष सुरक्षा बांध पर से ही लौटकर चले गए। यहां गांव में तनावपूर्ण हालात को केवल एक चौकीदार के हवाले छोड़ दिया गया। वही गांव की दीवारों में गोलियों के निशान और गलियों में बिखरे खोखा गोलीबारी की भयावहता बताने के लिए काफी था।
कई राउंड ताबड़तोड़ गोलियां चली

बताया जाता है कि कंडाप तारणपुर पंचायत से राजू कुमार मुखिया निर्वाचित घोषित किए गए हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संजीव कुमार उर्फ फौजी दूसरे नंबर पर रहे थे। गुरुवार को दोनों पक्ष में चुनावी रंजिश चरम पर पहुंच गया। इस बीच दोनों ही पक्ष के लोग एक-दूसरे पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाने लगे और देखते ही देखते दोनों ओर से कई राउंड ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। लगातार गोलीबारी से गांव और आसपास के इलाके में दहशत का आलम हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि गोलीबारी की बाबत गौरीचक थाना को कई बार कॉल किया गया लेकिन पुलिस गांव में नहीं पहुंची। घंटों बाद केवल चौकीदार नजर आया। वहीं थाना अध्यक्ष सुरक्षा बांध पर से लौटकर वापस मीटिंग का हवाला बता कर चले गए।
मुखिया पक्ष का आरोप, चुनाव हारने के बाद फौजी बौखलाया

इधर, राजू कुमार मुखिया ने बताया कि चुनाव हारने के बाद संजीव उर्फ फौजी बौखलाए हुए है और हमारे समर्थकों के साथ मारपीट व गाली गलौज कर रहा है। इसी क्रम में लवजीत के साथ मारपीट किया। जब हम वहां पहुंचे तो उनके उपर फायरिंग कर दिया गया। मुखिया पक्ष से लवजीत कुमार ने बताया कि रात में भी गाली गलौज किया। सुबह में मुखिया प्रत्याशी संजीव कुमार के साथ सुधीर सिंह, पिता लाल बहादुर सिंह, प्रियांशु कुमार उर्फ गोलू, पिता सुधीर सिंह, चितरंजन कुमार, पिता मिथिलेश सिंह, मुन्ना कुमार, पिता मिथिलेश सिंह मारपीट करने वालों में शामिल थे।
फौजी पक्ष का आरोप, राजू मुखिया जितने के बाद आतंक मचा रहा वहीं संजीव कुमार उर्फ फौजी की पत्नी प्रीति देवी के साथ मौजूद बड़ी संख्या में महिलाओं ने बताया कि राजू मुखिया जितने के बाद आतंक मचा रहा है। बेवजह मारपीट, गाली गलौज और गोलीबारी कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। फौजी की पत्नी और परिजनों के साथ गांव के कई लोगों ने बताया कि गोलीबारी करने वालों में राजू कुमार मुखिया, भाई पिंकू कुमार, रौशन कुमार सभी के पिता स्व. बल्लम सिंह, नवल सिंह, पिता बालेश्वर सिंह, लवजीत सिंह, पिता अनुज सिंह, आशीष कुमार, विनित कुमार, टिंकू कुमार, आयुष, बालेश्वर, मनोज, अंकित, अमित और संतोष शामिल थे।
दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया
इस बाबत थानाध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया कि गोलीबारी और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस के पास दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराने पहुंचे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related Post

पटना में दबंगों घर में घुसकर की मारपीट; कई चार पहिया वाहनों में की तोड़फोड़, वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल

Posted by - दिसम्बर 6, 2022 0
पटना में दबंगों घर में घुसकर की मारपीट; कई चार पहिया वाहनों में की तोड़फोड़, वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी…

मोतिहारी पुलिस द्वारा 12 कांडों के दुर्दांत अपराधियों की गिरफ्तारी

Posted by - अगस्त 27, 2022 0
मोतिहारी: पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष, भा•पु•से• के सशक्त नेतृत्व में मोतिहारी पुलिस द्वारा कुख्यात अमन सिंह, केशव कुमार एवं…

पटना में क्राइम अनकंट्रोल, दिनदहाड़े ज्वेलरी शाप में करीब 10 करोड़ की डकैती

Posted by - जनवरी 21, 2022 0
पटना के ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट की वारदात पांच की संख्या में अपराधी ज्वेलरी दुकान में दाखिल हुए बताया…

12 साल के तुषार की अपहरण के बाद हत्याः 6 बहनों ने खोया अपना इकलौता भाई, परिवार में छाया मातम

Posted by - मार्च 20, 2023 0
जानकारी के मुताबिक, मामला पटना जिले के बिहटा का है। तुषार का अपहरण 16 मार्च को हुआ था। बताया जा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp