चीफ मिनीस्टर बर्थ-डे प्राईज मनी ओपेन रोड रेस (महिला एवं पुरूष) प्रतियोगिता में सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर पूर्व विधान पार्षद व बिहार मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रणबीर नंदन के द्वारा स्थानीय डाक तार भवन में प्रतियोगियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया एवं धावकों द्वारा जन्मदिन के अवसर पर 71 नारियल फोड़े गए। प्रो रणबीर नंदन द्वारा 71 दीप जलाकर एवं केक काटकर,धूमधाम से नीतीश कुमार का जन्मदिन मनाया गया एवं विभिन्न धर्माचार्यों द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना कर उनके दीर्घायु,स्वस्थ जीवन की कामना की गई। मंगलवार को चीफ मिनीस्टर बर्थ-डे ब्लेसिंग प्राईज मनी ओपेन रोड रेस (महिला एवं पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन किया ।
जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व युवाओं ने आर0पी0एस0 मोड़ से आर0 ब्लॉक डाक तार भवन तक 12 किमी की दौड़ लगाईं। इसके पूर्व प्रो.रणबीर नंदन ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ कराया। दौड़ आर.पी.एस. मोड पटना से प्रारंभ होकर इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए, डाक तार भवन ,आर ब्लॉक में समाप्त हुई। परिणाम इस प्रकार हैं।पुरूष वर्ग- प्रथम-कृष्णा कुमार(नवादा),द्वितीय-धीरेन्द्र यादव,(बलिया, उ.प्र.),तृतीय-दीपक यादव(मुजफ्फरपुर)महिला ग्रुप-प्रथम-प्रतिमा कुमारी-बक्सर,द्वितीय-रूपा कुमारी-बक्सर,तृतीय-अनिता कुमारी-जहानाबाद। सचिव राम रतन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर अनेकों खेल प्रेमी, खेलाड़ी,उपस्थित थे।
हाल ही की टिप्पणियाँ