मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा- संविधान को बचाने के लिए देश भर में सभी को एकजुट होने की जरूरत

42 0

नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि वह अच्छा काम कर रहे हैं और ऐसे में इस मुद्दे को लेकर हम उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं ज्यादा से ज्यादा विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाएं।

नई दिल्ली/पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए देश भर में सभी को एकजुट होने की जरूरत है। नीतीश कुमार ने यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद रविवार को पत्रकारों से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार द्वारा जो करने की कोशिश हो रही है वह विचित्र है। सरकार को जो अधिकार दिया गया है उसे कैसे छीन सकते हैं।उन्होंने कहा कि सब लोग एकजुट हों, ताकि संविधान का ये लोग अपने ढंग से इधर-उधर कर रहे हैं उसे रोकें।

नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि वह अच्छा काम कर रहे हैं और ऐसे में इस मुद्दे को लेकर हम उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं ज्यादा से ज्यादा विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाएं। आपस में प्रेम और भाईचारा कायम हो। लोगों के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है उसे बंद करना चाहिए ताकि देश आगे बढ़े। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आठ दिन बाद केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर फैसले को पलट दिया जो संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि अगर सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाएं तो इस अध्यादेश को कानून बनने से राज्यसभा में रोका जा सकता है। यह 2024 का सेमीफाइनल होगा।

दिल्ली में भाजपा कभी वापसी नहीं करेगी: तेजस्वी 
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार को अधिकार मिले हैं लेकिन गैर भाजपा शासित राज्य में केंद्र उन्हें परेशान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जो परेशानी अरविंद केजरीवाल झेल रहे हैं। हम उसके खिलाफ उनको समर्थन देने आए हैं। अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार होती तो उपराज्यपाल में हिम्मत होती इस प्रकार का काम करने की? दिल्ली में भाजपा कभी वापसी नहीं करेगी। अरविंद केजरीवाल को जितना सताएंगे वह उतने ही मजबूत होंगे। इस मौके पर जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह, राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा, आप सांसद संजय सिंह समेत अन्य नेता भी मौजूद थे।

Related Post

सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस पर लोकनायक स्व० जयप्रकाश नारायण को शत-शत नमन किया गया

Posted by - जून 5, 2022 0
पटना, 05 जून 2022 आज सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस के अवसर पर गाँधी मैदान के दक्षिण पश्चिम छोर पर स्थित गोलम्बर…

मोदी जी, बिहारियों को सौंप दो कश्मीर, 15 दिन में सुधार देंगे’ , जीतनराम मांझी का खुला चैलेंज

Posted by - अक्टूबर 18, 2021 0
पटनाकश्मीर में एक के बाद एक बिहार के लोगों की हत्या से लोगों में गम के साथ-साथ गुस्सा बढ़ता जा…

अग्निपथ’ की आग में ‘जल रहा’ बिहार! बीजेपी का JDU पर निशाना, प्रशासन की भूमिका पर उठाए सवाल

Posted by - जून 18, 2022 0
बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस किया. बिहार में बीजेपी कार्यालयों पर हो रहे हमले पर उन्‍होंने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp