मुख्यमंत्री ने छठ महापर्व को लेकर गंगा तटों पर बने छठ घाटों का किया निरीक्षण

100 0

पटना, 08 नवम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज नहाय-खाय से शुरू हुए चार दिवसीय सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर गंगा तटों पर बनाये गये छठ घाटों का निरीक्षण किया।

उन्होंने स्टीमर के जरिये दानापुर के नासरीगंज गंगा घाट से पटना सिटी के कंगन घाट तक गंगा तटों पर छठ घाटों की तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने घाटों की साफ-सफाई, स्वच्छता, पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, खतरनाक घाटों की घेराबंदी, गंगा नदी के पानी की गहराई एवं बहाव को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग, माइकिंग की सुविधा, व्रतियों के रात्रि विश्राम हेतु शेड, छठ घाटों तक पहुँच पथ, चेंजिंग रूम, वॉच टावर एवं छठ व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली।

उन्होंने छठ घाटों का मुआयना करने के क्रम में अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि छठ घाटों तक व्रतियों के पहुंचने की सुविधा एवं सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध रखें। खतरनाक एवं दललदल घाटों पर लोगों के आवागमन पर पूर्णतः पाबंदी हो।

 छठ पूजा के दौरान गंगा घाटों पर वॉच टावर से सतत निगरानी रखी जाए। गंगा के जलस्तर को देखते हुए घाटों की घेराबंदी सुनिश्चित करें। छठ व्रतियों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिये घाटों पर पर्याप्त संख्या में नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था हो।

छठ घाटों के निरीक्षण के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छठव्रतियों की सुविधा के लिए छठ घाटों का निर्माण कराया जा रहा था। उसको आज हम तीसरी बार आकर देखे हैं। आज लगभग सभी काम पूरा हो गया है। जिन जगहों पर घाट बना है, वहां छठव्रतियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी की गयी है।

जिन गंगा तटों पर छठ घाट नहीं बन सकता है, उसके बारे में लोगों को सतर्क कर दिया जाएगा। इस बार काफी अच्छी संख्या में गंगा तटों पर छठ घाटों का निर्माण कराया गया है और लोगों की सुरक्षा एवं सुविधा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। आज छठ घाटों की तैयारियों को देखकर संतोष हुआ है। छठ घाटों के निर्माण में जुटे लोगों ने काफी मेहनत किया है। शेष जो भी कुछ काम बचा है, उसे तत्काल पूरा कर लिया जायेगा। खतरनाक घाटों की घेराबंदी की गयी है। एहतियात के तौर पर जो भी किया जाना था, किया गया है, जिसे देखकर काफी संतुष्टि हुई है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय, विधायक श्री नंदकिशोर यादव, पटना नगर निगम की महापौर श्रीमती सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, पुलिस महानिदेशक श्री एस0के0 सिंघल, अपर मुख्य सचिव गृह श्री चैतन्य प्रसाद, अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग श्री आनंद किशोर, सचिव जल संसाधन श्री संजीव हंस, सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, पटना के प्रमण्डलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पंकज कुमार पाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेन्द्र शर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित पटना नगर निगम, बुडको एवं बिहार राज्य जल पर्षद के वरीय पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post

पंo शील भद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया

Posted by - जनवरी 23, 2022 0
देश को आजाद कराने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने निभाई थी अहम भूमिका बख्तियारपुर-23 जनवरी, 2022 देश को आजाद…

गंगा किनारे बसे गांव के लोगों से  आग्रह है रासायनिक खेती न हो इसके सभी पहल करें: आर के सिन्हा

Posted by - मई 9, 2022 0
*आर के सिन्हा की बायोग्राफी लिख रहे हैं मुरली मनोहर श्रीवास्तव बक्सर:  किसी भी कार्य करने के लिए आत्मबल और…

बालू से ‘सोना बनाने ‘वाले अफसरों पर और कसा शिकंजा, EOU का पूर्व SDO के 3 ठिकानों पर छापेमारी

Posted by - अगस्त 13, 2021 0
पटना: बालू खनन में ‘सोना बनाने वाले अधिकारियों पर सरकार सख्त है। पहले 41 से अधिक अधिकारियों को हटाया गया। इसके…

रंग निदेशक योगेश चन्द्र श्रीवास्तव सम्मान-2023, प्रख्यात रंगकर्मी ‘श्री राजेश राजा’ को मिला

Posted by - नवम्बर 7, 2023 0
पटना,आज दिनांक 7 नवंबर 2023(मंगलवार) को, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से, नाट्य संस्था, “प्रयास” द्वारा आयोजित,पांच दिवसीय,11 वां…

पटना के गांधी घाट सपरिवार पहुंचे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के डायरेक्टर, गंगा महाआरती में हुए शामिल

Posted by - जुलाई 9, 2023 0
हरिद्वार और वाराणसी की तर्ज पर पटना गांधी घाट की गंगा महाआरती प्रसिद्धि की ओर है। गंगा आरती में शामिल…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp