मुख्यमंत्री ने छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर गंगा घाटों का किया निरीक्षण

83 0

पटना, 03 नवम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ – 2023 के मद्देनजर छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टीमर द्वारा दीघा के मीनार घाट से नासरीगंज घाट तक और फिर नासरीगंज घाट से कंगन घाट तक के विभिन्न गंगा घाटों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। छठ व्रतियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखें। छठ व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये छठ घाटों का निर्माण करें। गंगा नदी के जलस्तर एवं प्रवाह को देखते हुये छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें। छठ घाटों के पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत बैरिकेडिंग करायें। घाटों के पहुँच पथ एवं गंगा नदी किनारे की सड़कों के पास भी छठ व्रतियों के सुचारू आवागमन हेतु बैरिकेडिंग करायें। यह भी सुनिश्चित करें कि छठ व्रतियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनको हर प्रकार की सहूलियत मिले ।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर0एस0 भट्ठी, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग, आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग श्री प्रत्यय अमृत, ऊर्जा सह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव श्री संजीव हंस, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, पटना के प्रमण्डलीय आयुक्त श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश राठी, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, पटना नगर निगम के आयुक्त श्री अनिमेश परासर, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री महेन्द्र प्रसाद सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post

विकलांग बच्चे पहुचे सीएम नीतीश से किया मुलाकात

Posted by - अप्रैल 4, 2022 0
रिपोर्ट – सिद्धार्थ मिश्रा पटना—-राज्य के विभिन्न जिलों से विक्लांग बच्चें जो मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित है आज मुख्यमंत्री नीतीश…

पंचमुखी हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर सामूहिक सुंदर कांड पाठ

Posted by - मार्च 4, 2022 0
पटना: राजधानी के गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर का 31वां स्थापना दिवस बड़े ही घूमधम से मनाया गया। इस…

मुख्यमंत्री ने नेपाली कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रतिनिधि सभा के माननीय सदस्य प्रदीप गिरि के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - अगस्त 21, 2022 0
पटना, 21 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नेपाली कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रतिनिधि सभा के माननीय…

मुख्यमंत्री को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामना देने बड़ी संख्या में पहुँचे लोग                                                   

Posted by - जनवरी 1, 2023 0
पटना 01 जनवरी 2023 :- आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को नववर्ष की शुभकामना एवं बधाई देने के लिये सरकार…

मुख्यमंत्री से मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्यों तथा सरपंच, उप सरपंच एवं पंचों के शिष्टमंडल ने की मुलाकात,

Posted by - जनवरी 7, 2024 0
पंचायत प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा तोहफा पटना, 07 जनवरी 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से 1 अणे…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp