मुख्यमंत्री ने नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण

51 0

पटना, 15 सितम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में शिलापट्ट अनावरण कर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पटना के परिसर में एकीकृत लॉन्ड्री तथा 100 शय्यावाले प्री-फैब फिल्ड अस्पताल का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने लॉन्ड्री भवन के प्रथम तल पर प्रस्तावित 100 शय्यावाले प्री-फैब फिल्ड अस्पताल का शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री ने नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर में एकीकृत लॉन्ड्री सुविधा का शुभारंभ करने के पश्चात् इस एकीकृत इकाई का निरीक्षण किया और वहां की कार्यपद्धति एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्थानों में उपयोग में लाई जानेवाली चादर, तौलिए एवं अन्य कपड़ों की धुलाई तथा गुणवत्तापूर्ण साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्विक क्लीन एजेंसी को एकीकृत व्यवस्था संचालित करने के लिए अधिकृत किया गया है। यह इकाई अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है, जिसकी क्षमता 12-14 टन प्रतिदिन है। यह इकाई देश के साथ-साथ बिहार की भी सबसे बड़ी एवं प्रथम इकाई है।

मुख्यमंत्री ने नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर में फ्री-फैब तकनीक से निर्मित 100 शय्या के फिल्ड अस्पताल भवन का उद्घाटन किया। सभी 100 शय्या पर ऑक्सीजन पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। इस भवन में 6 चिकित्सक कक्ष, 7 नर्स स्टेशन के अतिरिक्त 1 ऑपरेशन थियेटर 1 एक्स रे कक्ष, आइसोलेशन कक्ष, व्यायाम कक्ष एवं ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर में ही फ्री-फैब तकनीक से एक अतिरिक्त 100 शय्या के फिल्ड अस्पताल भवन का शिलान्यास भी किया। इस अस्पताल में भी उसी तरह की सारी सुविधाओं की व्यवस्था होगी। इस परियोजना को तीन महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री संजय कुमार सिंह, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री दिनेश कुमार, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं चिकित्सकगण उपस्थित थे।

Related Post

दबंगों से प्यार, दलितों पर अत्याचार, नहीं चलेगा यह दोहरा विचार : संजीव चौरसिया

Posted by - अप्रैल 20, 2024 0
गालीबाज, खूंखार, महिला पर करता है अत्याचार, वही है तेजस्वी का असली यार : संजीव चौरसिया राजद का मतलब ‘राष्ट्रीय…

मुख्यमंत्री ने अल्प वर्षापात से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की, किसानों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

Posted by - अगस्त 5, 2023 0
पटना, 05 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में अल्प वर्षापात से उत्पन्न…

मुख्यमंत्री ने अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की

Posted by - मार्च 14, 2022 0
पटना, 14 मार्च 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में अपराध नियंत्रण एवं विधि…

प्रशांत किशोर का दावा : ‘नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी, BJP के संपर्क में हैं’

Posted by - अक्टूबर 19, 2022 0
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है. पीके ने कहा है कि नीतीश कुमार राज्यसभा उपसभापति के जरिए…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp