मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने का दिया निर्देश

37 0

पटना, 09 जनवरी 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय डॉल्फिन

अनुसंधान केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयसी ने निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को बताया कि इस जी प्लस टू संरचना में पुस्तकालय, सेमिनार और अकादमिक हॉल के साथ विभिन्न प्रयोगशालायें होंगी।

मुख्यमंत्री ने नये राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र के अंतर्गत निर्माण किए जा रहे विभिन्न भागों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि नये राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र के निर्माण के पीछे की अवधारणा है कि एक ही छत के नीचे भारत के राष्ट्रीय जलीय पशु गंगा डॉल्फिन से संबंधित सभी प्रकार के अनुसंधान किये जा सकेंगे और उनका संरक्षण हो सकेगा। यह शोध संस्थान अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भारत के राष्ट्रीय जीव गंगा डॉल्फिन के लिये एक प्रमुख शोध केन्द्र बनेगा, जो पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी उत्कृष्ट

होगा। गंगा नदी के इस अनुसंधान केन्द्र से सटे होने से डाल्फिन के व्यवहार का अध्ययन किया जा सकेगा। राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जब इस केन्द्र का संचालन शुरू हो जायेगा तो यह केन्द्र गंगा डॉल्फिन के संरक्षण और अध्ययन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा।

निरीक्षण के दौरान वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयसी, भवन निर्माण विभाग के सचिव एवं प्रमण्डलीय आयुक्त श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया असली समाजवादी,तो बोले नीतीश- ‘ये तो उनकी कृपा है, पूरा बिहार मेरा परिवार’

Posted by - फ़रवरी 14, 2022 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उनको ‘असली समाजवादी’ बताने पर कहा कि ये…

प्लूरल्स पार्टी का पदाधिकारी सम्मेलन पटना में संपन्न हुआ

Posted by - सितम्बर 24, 2022 0
पटना:आज प्लूरल्स पार्टी का पदाधिकारी सम्मेलन पटना में संपन्न हुआ जिसमे पूरे बिहार से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिए। आज…

बेटा को मुख्यमंत्री बनाने के लिए व्यग्र लालू जी कर रहे हैं नीतीश जी की प्रशंसा, पर नीतीश जी उनके मंसूबा को नहीं होने देंगे पूरा,विजय कुमार सिन्हा

Posted by - नवम्बर 29, 2023 0
नीतीश जी की प्रशंसा करने से उनके जंगलराज की पहचान नहीं होगी खत्म, हिम्मत है तो शिक्षा विभाग द्वारा अराजकता…

एक सफल उद्यमी बिक्रम विधान सभा की पूर्व प्रत्याशीडॉ०ममतामयी प्रियदर्शिनी को  को आईटीसी मौर्य होटल दिल्ली, के कमल-महल सभागार में 6 नवंबर, को Bihar Business Connect_2023 के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।

Posted by - नवम्बर 8, 2023 0
एक सफल उद्यमी, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन – दिल्ली की उपाध्यक्ष और बिक्रम विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी रहीं डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp