मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में पूर्व मुख्यमंत्री स्व० भागवत झा आजाद कृत महाकाव्य ‘मृत्युंजयी’ का लोकार्पण किया ।
‘मृत्युंजयी’ एक ऐसी पुस्तक है जिसमें धर्म, जाति, समाज, संस्कृति, प्रशासन तथा जीवन से संबंधित सारी विधाओं का सजीव चित्रण है। इसमें अन्य कई महत्त्वपूर्ण एवं रोचक प्रसंगों के अतिरिक्त ‘यम – नचिकेता संवाद के माध्यम से ‘शून्य से पूर्ण’ तक की अभिनव व्याख्या की गयी है। इस पुस्तक के लिये समुचित सामग्री संकलन से लेकर प्रकाशन की जिम्मेवारी स्व0 भागवत झा आजाद के पुत्र डॉ० राजवर्द्धन आजाद ने निभाई है।
इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के उपाध्यक्ष श्री उदय कांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ एवं स्व० भागवत झा आजाद के पुत्र तथा बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ० राजवर्द्धन आजाद उपस्थित थे।
हाल ही की टिप्पणियाँ