मुख्यमंत्री ने बक्सर जिलान्तर्गत बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर के विकास कार्य फेज-1 का उद्घाटन किया तथा फेज-2 का शिलान्यास किया’

73 0

पटना, 27 जनवरी 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बक्सर जिलान्तर्गत बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर परिसर में, बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर के विकास कार्य फेज-1 का उद्घाटन किया तथा विकास कार्य फेज-2 का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा राज्य के सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर का भ्रमण किया तथा मंदिर परिसर के बगल में अवस्थित तालाब का भी अवलोकन किया।

9 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत की बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर परिसर का विकास एवं सौन्दर्गीकरण कार्य का आज उद्घाटन किया गया है। इसमें मंदिर परिसर की घेराबंदी हेतु चहारदीवारी का निर्माण कराया गया है तथा मंदिर परिसर के पास 5 एकड़ में अवस्थित प्राचीन तालाब का जीर्णोद्धार कराया गया है।

सार्वजनिक शौचालय एवं चेंजिंग रूम (कपड़े बदलने का कमरा) का जीर्णोद्धार तथा मंदिर में प्रवेश करने हेतु स्वागत द्वार का निर्माण कराया गया है। इन कार्यों के पूरा होने से बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान स्थान मंदिर में आनेवाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।

आज उद्घाटन कार्यक्रम के साथ-साथ बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर के दूसरे चरण के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है जिसकी लागत 2 करोड़ 17 लाख रुपये है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए इस योजना के तहत उत्तर एवं दक्षिण दिशा में दो अन्य गेट का निर्माण, सौन्दर्गीकरण कार्य, पश्चिमी तरफ से चहारदीवारी का निर्माण, विद्युतीकरण एवं लाइटिंग इत्यादि का कार्य किया जा रहा है।

इन कार्यों के पूरा होने से मंदिर की सुंदरता बढ़ेगी तथा श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, रांची हाईकोर्ट के न्यायाधीश श्री एस०एन० पाठक, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, पूर्व मंत्री अजित चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, पटना प्रमंडल के आयुक्त सह भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, बक्सर के जिलाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल, बक्सर के पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Post

शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल शिक्षण संस्थान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गाँधी की शहादत दिवस एवं लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।

Posted by - नवम्बर 1, 2023 0
बख्तियारपुर दिनांक- 31 अक्टूबर, 2023 स्थानीय पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल शिक्षण संस्थान में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन  एवं कांग्रेस…

जन्माष्टमी पर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी व इस्कॉन में डॉ रणबीर नंदन ने की पूजा

Posted by - सितम्बर 8, 2023 0
पटना. पूर्व विधान पार्षद डॉ रणबीर नंदन ने जन्माष्टमी के अवसर पर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी और इस्कॉन मंदिर में पूजन किया।…

राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका,सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षक दिवस पर को दी बधाई,

Posted by - सितम्बर 5, 2021 0
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक दिवस के शुभअवसर पर सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनायें दी हैं. इसके साथ ही…

बिहार एस.टी.ई.टी परीक्षा 2023 छात्रों के साथ छलावा, सरकार करें सुधार- विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अक्टूबर 31, 2023 0
कई प्रश्न गलत,उसे छांटकर ही कट ऑफ मार्क हो तय, 19 सितंबर 2023 को जारी, उत्तर कुंजी (ऑसर की)में कई…

मुख्यमंत्री ने अटल पथ एवं निर्माणाधीन जे०पी० गंगा पथ का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Posted by - मई 1, 2022 0
पटना 01 मई 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अटल पथ एवं निर्माणाधीन जे0पी0 गंगा पथ का निरीक्षण किया।…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp