पटना, 12 मार्च 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बाढ़ लोकसभा (पुराना) क्षेत्र के अन्तर्गत मोकामा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने पुराने बाढ़ लोकसभा क्षेत्र के पंडारक, घोसबरी, मोकामा सहित कई इलाकों में संघर्ष के दिनों के साथियों से मुलाकात की और पुराने दिनों को याद किया। मुख्यमंत्री पंडारक प्रखण्ड के पोखरपर. घोसवरी प्रखण्ड के घोसवरी, पंडारक प्रखण्ड के ब्रह्मपुर तथा पंडारक प्रखण्ड के रैली में अपने पुराने साथियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना।
मुख्यमंत्री ने अपने पुराने सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोगों ने मुझे पांच बार यहां से सांसद बनाया था। हम आपलोगों से हमेशा मिलते एवं आपकी सेवा करते रहे हैं। आपके बीच आते जाते रहे हैं।
पिछले 16 सालों से बिहार की सेवा करने का मौका मिलने के कारण कहीं-कहीं ही जा पाते हैं। मेरे मन में था कि हम तो बिहार की सेवा कर ही रहे हैं लेकिन एक बार अपने पुराने लोगों के इलाके में जायेंगे, सबसे मिलकर उनको नमस्कार करेंगे। यहां की नई पीढ़ी के बच्चे एवं बच्चियों को देखकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। आप सब लोगों से मिलकर मुझे काफी खुशी हुयी है। आप सभी लोग आगे बढ़ते रहिये। आप सबों के बीच हम हमेशा आते रहेंगे।
भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री मलावां, गोपालबाद, ललपुरा, दरबे भदौर, परनावां, शहरी, हथिदह, मरांची, वादपुर, मालपुर, रामपुर डूमरा, दरियापुर चौक, औंटा, मोकामा घाट, चिंतामनचक टोला, कोरमा बाजार, शिवनार, मोर, मेकरा, देवी स्थान पंडारक सहित कई जगहों पर रूककर अपने पुराने साथियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जगह-जगह पर लोगों ने मुख्यमंत्री का फूल-मालाओं, पुष्प वर्षा एवं जयकारे से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी रूक-रूककर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
भ्रमण के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, विधान पार्षद श्री नीरज कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हाल ही की टिप्पणियाँ