मुख्यमंत्री ने बाढ़ लोकसभा (पुराना) क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर पुराने साथियों से की मुलाकात

85 0

पटना, 12 मार्च 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बाढ़ लोकसभा (पुराना) क्षेत्र के अन्तर्गत मोकामा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने पुराने बाढ़ लोकसभा क्षेत्र के पंडारक, घोसबरी, मोकामा सहित कई इलाकों में संघर्ष के दिनों के साथियों से मुलाकात की और पुराने दिनों को याद किया। मुख्यमंत्री पंडारक प्रखण्ड के पोखरपर. घोसवरी प्रखण्ड के घोसवरी, पंडारक प्रखण्ड के ब्रह्मपुर तथा पंडारक प्रखण्ड के रैली में अपने पुराने साथियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना।

मुख्यमंत्री ने अपने पुराने सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोगों ने मुझे पांच बार यहां से सांसद बनाया था। हम आपलोगों से हमेशा मिलते एवं आपकी सेवा करते रहे हैं। आपके बीच आते जाते रहे हैं।

पिछले 16 सालों से बिहार की सेवा करने का मौका मिलने के कारण कहीं-कहीं ही जा पाते हैं। मेरे मन में था कि हम तो बिहार की सेवा कर ही रहे हैं लेकिन एक बार अपने पुराने लोगों के इलाके में जायेंगे, सबसे मिलकर उनको नमस्कार करेंगे। यहां की नई पीढ़ी के बच्चे एवं बच्चियों को देखकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। आप सब लोगों से मिलकर मुझे काफी खुशी हुयी है। आप सभी लोग आगे बढ़ते रहिये। आप सबों के बीच हम हमेशा आते रहेंगे।

भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री मलावां, गोपालबाद, ललपुरा, दरबे भदौर, परनावां, शहरी, हथिदह, मरांची, वादपुर, मालपुर, रामपुर डूमरा, दरियापुर चौक, औंटा, मोकामा घाट, चिंतामनचक टोला, कोरमा बाजार, शिवनार, मोर, मेकरा, देवी स्थान पंडारक सहित कई जगहों पर रूककर अपने पुराने साथियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जगह-जगह पर लोगों ने मुख्यमंत्री का फूल-मालाओं, पुष्प वर्षा एवं जयकारे से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी रूक-रूककर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

 भ्रमण के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, विधान पार्षद श्री नीरज कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Post

14 और 15 मई को राष्ट्रीय परिषद की बैठक राजगीर में लिए जाएंगे महत्वपूर्ण निर्णय :- हम

Posted by - मई 13, 2023 0
पटना 13 मई 2023 (शनिवार )हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय ने प्रेस…

ताजिया जुलूस के दौरान भभुआ में हुए दो पक्षों में भिड़ंत के बाद डीएम एसपी ने संभाला मोर्चा कहा अफवाहों पर ना दें ध्यान नहीं बख्शे जाएंगे उपद्रवी

Posted by - जुलाई 29, 2023 0
विओ – कैमूर जिले के भभुआ शहर के एकता चौक पर ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुई झड़प…

आरसीपी सिंह का बड़ा बयान, नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में जन्म लिया, मेरा जन्म नालंदा में हुआ.

Posted by - जुलाई 24, 2022 0
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह रविवार को जहानाबाद पहुंचे थे. इस दौरान जब वे मीडिया से बातचीत कर रहे थे…

बीजेपी वालों को बिहार के विकास की कोई चिंता नहीं…लगातार सदन की कार्यवाही कर रहे बाधित: तेजस्वी यादव

Posted by - जुलाई 11, 2023 0
बिहार भाजपा के द्वारा लगातार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस्तीफे की मांग की जा रही है। वहीं, आज बिहार…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp