मुख्यमंत्री ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

65 0

संख्या-cm-59 17/02/2024

मुख्यमंत्री ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

पटना, 17 फरवरी 2024 :- भारत रत्न जननायक स्व० कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज देशरत्न मार्ग स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव, शिक्षा मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जननायक स्व० कर्पूरी ठाकुर के परिजन, जदयू नेता श्री राजीव रंजन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री शिवशंकर निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी भारत रत्न जननायक स्व० कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य

सचिव श्रीमती हरजोत कौर, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव श्री चंद्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर राज्य सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की गई तथा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन एवं कृतित्व पर आधारित गीत, भजन-कीर्तन एवं निर्गुण गीत की प्रस्तुति की गई।

कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से की बातचीत। राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव द्वारा महागठबंधन का दरवाजा खुले रखने से संबंधित पत्रकारों के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम विधानसभा से निकल रहे थे तो श्री लालू प्रसाद यादव जी विधानसभा आ रहे थे उस दौरान हमारी उनसे भेंट हुई और हमने उनका अभिवादन किया। हमारी जिससे भी मुलाकात होती है हम सबका स्वागत करते हैं, उनका अभिवादन करते हैं। ऐसे जिनको जो कुछ बोलना है बोलते रहें उससे मुझे कुछ लेना-देना नहीं है। हम फिर से एन०डी०ए० में हैं और यहां हमलोग मिलकर बिहार का विकास करेंगे। भारत रत्न जननायक स्व० कर्पूरी ठाकुर जी की जन्म तिथि और पुण्य तिथि पर पर कार्यक्रम का आयोजन करवाते रहे हैं और उसमें हम हमेशा आते रहे हैं।

जननायक कर्पूरी ठाकुर जी से जुड़े हुए कई कार्यों को हमने करवाया है। 17 फरवरी 1988 ई० को जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का निधन हुआ था। जब इसकी सूचना मिली तो तत्काल हम यहां आये। जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने अपने समय में पिछड़ों और वंचितों के लिये काफी काम किया।

आरक्षण का दायरा बढ़ाया। उन्होंने शराबबंदी लागू की लेकिन उनके हटने के बाद शराबबंदी हटा दी गई। हमलोग जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों पर चलनेवाले लोग हैं। हमने भी शराबबंदी लागू की। राज्य में जाति आधारित गणना करवाई और आरक्षण का दायरा बढ़ाया। जाति आधारित गणना में सभी परिवारों के आर्थिक स्थिति की भी जानकारी ली गई। गणना में पाये गये आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को हमलोग सहायता दे रहे हैं। जननायक कर्पूरी जी के आदशों और विचारों को अपनाते हुए हमलोग काम कर रहे हैं।

हम बहुत पहले से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की मांग कर रहे थे। यह खुशी की बात है कि केंद्र सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया है।

‘इंडिया’ गठबंधन से आपके अलग होने के बाद कई अन्य दल भी ‘इंडिया’ गठबंधन से बाहर हो रहे हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन का आगे क्या होगा इससे संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अलग हो गये हैं, बाकी दल क्या कर रहे हैं मुझे नहीं मालूम। हम विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश किये लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हम अब उनसे अलग हो गये हैं। हमने इस गठबंधन का नाम कुछ दूसरा सुझाया था लेकिन उनलोगों ने अपनी तरफ से इसका नाम रखा। वे लोग क्या करते हैं, वही जानें।

कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी बिहार में अपनी यात्रा के दौरान आपके खिलाफ बयान दे रहे हैं पत्रकारों के इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें जो बोलना है वो बोलते रहें, उससे मुझे कोई मतलब नहीं है। वे मीडिया में बने रहेने के लिये कुछ भी बोलते हैं। हमने बिहार में जाति आधारित गणना करवाई इसकी चर्चा नहीं करते हैं। हमारे कामों के बारे में कुछ नहीं बोलते ।

महागठबंधन सरकार के कुछ मंत्रियों के विभागों के खिलाफ आपने जांच का आदेश दिया है, पत्रकारों के इस प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग कार्यों की समीक्षा करते हैं। कोई गड़बड़ी होगी तो उसकी जांच होगी। हम किसी को गड़बड़ नहीं करने देंगे।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हमारे साथ और 8 मंत्री काम कर रहे हैं। सभी काम हो रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार समय पर हो जायेगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इसबार लोकसभा चुनाव में एन०डी०ए० की सीटों की संख्या 400 से अधिक होगी। पत्रकारों के इस प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसबार हमलोग बेहतर प्रदर्शन करेंगे और पिछली बार से अधिक संख्या में लोकसभा की सीट जीतेंगे।

Related Post

28 नवम्बर को स्थापना दिवस में पचास हजार से ज्यादा लोग होगें शामिल- पशुपति पारस

Posted by - नवम्बर 23, 2023 0
28 नवम्बर को ऐतिहासिक होगा पार्टी का स्थापना दिवस- पशुपति पारसदिनांक 23 नवम्बर 2023 28 नवम्बर को हाजीपुर के अक्षयवट…

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Posted by - अक्टूबर 2, 2023 0
पटना, 02 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर पटना के…

बिहार के सोनू कुमार पर दिखा पत्रकार गुस्सा करता, लोगों ने पूछा ये पत्रकारिता है या गुंडागर्दी

Posted by - मई 28, 2022 0
बिहार के सोनू कुमार का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पत्रकार सोनू के साथ…

नीपको तथा अरुणाचल सरकार के बीच जलविद्युत परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

Posted by - अगस्त 17, 2023 0
2620 मेगावाट की जलविद्युत परियोजनाओं के लिए समझौता ईटानगर में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा…

मुख्यमंत्री के अहंकार व महत्वाकांक्षा से बिहार में प्रशासनिक अराजकता-विजय सिन्हा

Posted by - फ़रवरी 8, 2023 0
* प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त भारत का कर रहे हैं प्रयास और नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों के हवाले बिहार को करने के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp