मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में बैग क्लस्टर का किया परिभ्रमण

37 0

मुख्यमंत्री ने बेला औद्योगिक क्षेत्र परिसर स्थित बैग क्लस्टर में जीविका दीदी की रसोई एवं पालनाघर का किया शुभारंभ

ख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत बेला औद्योगिक क्षेत्र में बैग क्लस्टर का भ्रमण कर जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के

दौरान बैग क्लस्टर में निर्मित सामग्रियों की निर्माण प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। भ्रमण के क्रम में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव श्री संदीप पौन्ड्रिक ने बैग उत्पादन इकाई की प्रगति एवं चल रही गतिविधियों के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत रूप से जानकारी दी। भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने मेसर्स सोनी बैग निर्माण, मेसर्स कविता बैग निर्माण, मेसर्स राधा बैग निर्माण, मेसर्स कांति बैग निर्माण, मेसर्स अंजू बैग निर्माण सहित अन्य बैग उत्पादन इकाइयों का जायजा लिया। इस दौरान महिला उद्यमियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के कारण स्थिति काफी बिगड़ गई थी। अब धीरे-धीरे स्थिति में सुधार हो रहा है। बैग उत्पादन इकाई में बड़ी संख्या में जीविका दीदियां काम कर रही हैं। इससे उनके परिवार में खुशहाली आयी है। जीविका समूह और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की ये देन है कि बिहार में बड़ी संख्या में महिलाएं अपना उद्योग स्थापित करने में सफल हुई हैं। यह संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। राज्य सरकार की तरफ से उद्यमियों को हरसंभव सहयोग मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यहां लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, हर प्रकार से इन्हें अधिक से अधिक सहूलियत मिले, इसके प्रति सजग रहें। यहां काफी अच्छा काम हो रहा है। 6 माह पहले भी हम यहां आए थे। आज फिर हमने आकर देखा है। काफी बढ़िया काम हो रहा है। लोगों को यहाँ तरह-तरह के रोजगार मिल रहे हैं। बिहार में जीविका समूह से अबतक 1 करोड़ 30 लाख महिलाएं जुड़ चुकी हैं जो किसी न किसी काम को अंजाम दे रहीं हैं। यहां जो भी दिक्कतें संज्ञान में आये, उसे तत्काल दूर करें।

महिला उद्यमियों ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिह्न एवं बैग भेंटकर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना अंतर्गत विभिन्न बैंकों द्वारा प्रदत ऋण से संबंधित सांकेतिक चेक मुख्यमंत्री ने लाभुकों को प्रदान किया।

इसके पूर्व बैग क्लस्टर, औद्योगिक क्षेत्र बेला में जीविका दीदियों द्वारा संचालित जीविका दीदी की रसोई एवं पालनाघर के शिलापट्ट का अनावरण कर तथा फीता काटकर मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। शुभारंभ के पश्चात् मुख्यमंत्री ने जीविका दीदी की रसोई एवं पालनाघर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने चिकित्सा कक्ष, रसोईघर, भोजन कक्ष आदि का जायजा लिया और पालनाघर में छोटे-छोटे बच्चों को खेल-खेल में दी

जा रही शिक्षा का भी अवलोकन किया। वहां पढ़ रहे बच्चों और शिक्षिकाओं से मुख्यमंत्री ने बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य हैं, इन्हें बेहतर ढंग से शिक्षा प्रदान करें ताकि वे बड़े होकर राज्य और देश को आगे बढ़ाने में अपनी महती भूमिका निभा सकें।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकुर, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री सह मुजफ्फरपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय, विधायक श्री पंकज मिश्रा, विधायक श्री राजू सिंह, विधायक श्री अरुण सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ उद्योग विभाग के प्रधान सचिव श्री संदीप पौन्ड्रिक, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री बालामुरुगन डी०, आयुक्त तिरहुत प्रमंडल श्री गोपाल मीणा, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह मिशन निदेशक जल- जीवन – हरियाली श्री राहुल कुमार, तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री पंकज सिन्हा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार, मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, वरीय अधिकारी एवं विभिन्न बैग उत्पादन इकाईयों से जुड़े लोग उपस्थित थे

Related Post

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बिहार संग्रहालय समिति की शासी निकाय की द्वितीय बैठक संपन्न

Posted by - मार्च 11, 2023 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में बिहार संग्रहालय समिति की शासी निकाय की…

देशभर में 60 लाख खाली सरकारी पदों को तुरंत भरा जाये-भानु भारतीय , सेंट्रल कोर्डिनेटर , देश की बात फाउंडेशन

Posted by - नवम्बर 26, 2022 0
राष्ट्रीय रोजगार नीति कानून संसद में पास करके सभी देशवासियों को रोजगार की गारंटी दी जाये। अजय कुमार प्रदेश अध्यक्ष…

मुख्यमंत्री ने रग्बी में राष्ट्रीय चैम्पियन बनी टीमों को किया पुरस्कृत, बालिका एवं बालक वर्ग की टीम को सौंपे ढाई-ढाई लाख रूपये के चेक

Posted by - मार्च 9, 2022 0
पटना, 09 मार्च 2022 :- सिकंदराबाद में 05 एवं 06 मार्च 2022 को आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर (अंडर – 14…

पति की लंबी उम्र के लिए सुहागन ने आज रखी तीज का व्रत,तीज पर्व को लेकर सुहागिन महिलाओं में दिखा उत्साह.

Posted by - सितम्बर 9, 2021 0
उपवास रखकर महिलाओं ने किया व्रत पति की दीर्घायु के लिए भगवान शिव व पार्वती की महिलाओं ने की पूजा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp