मुख्यमंत्री ने राजगीर विधानसभा क्षेत्र (पुराना) के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर पुराने साथियों से की मुलाकात

79 0

पटना, 12 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज राजगीर विधानसभा क्षेत्र (पुराना ) के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने गिरियक प्रखंड के पावापुरी (विरायतन प्रशिक्षण महाविद्यालय का प्रांगण ), सिलाव प्रखंड के नानंद एवं मेन रोड हाई स्कूल सिलाव तथा राजगीर प्रखंड के बेलदार बिगहा ( उच्च विद्यालय का प्रांगण ) में अपने पुराने साथियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री का स्वागत पुराने साथियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूलों की बड़ी माला, प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्र भेंटकर किया।

मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री ने अपने पुराने सहयोगियों कार्यकर्ताओं से कहा कि आप काफी तादाद में यहां पर उपस्थित हुए हैं, इसे देखकर मुझे बहुत खुशी हुई है। आप लोगों का सहयोग एवं समर्थन मुझे हमेशा मिलता रहा है, उसे हम कभी नहीं भूलेंगे। आप लोगों की खिदमत एवं सेवा करना हमलोगों का कर्तव्य है। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि जो भी हमसे संभव होगा, उसे हम करते रहेंगे।

आप लोगों से आग्रह है कि आप लोग समाज में अच्छा माहौल बनाकर रखिये। यहां पर काफी तादद में बच्चियां एवं महिलाएं उपस्थित हैं, इनमें अब काफी जागृति आई है। पिछले 16 सालों से हमने बिहार के लोगों की सेवा की है।

हमलोगों ने बिहार में जीविका समूह का गठन किया। इसको देखकर देश भर में आजीविका समूह का गठन किया गया। बिहार में काफी काम हुआ है। इधर दो-ढ़ाई साल से कोरोना का दौर आने के पहले हम तो यहां आते ही रहते थे। आपलोग जानते ही हैं कि हम यहां पर हर जगह जाकर सब कुछ को देखते ही रहते हैं और जहां भी कमियां होती हैं उसमें सुधार कराते ही रहते हैं। यहां पर हमने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भी शुरु करवाया है। इस बार मेरी इच्छा थी एक बार हम सब जगहों पर फिर से जायेंगे।

इसी सिलसिले में आपके बीच भी आने का मौका मिला है, यह खुशी की बात है। आप सब आपस में एकजुट होकर रहिए। समाज में प्रेम और भाईचारे का माहौल रखिए, यही हम आपलोगों से आग्रह करेंगे। यहां जो भी करना जरुरी है, उसे जरुर करेंगे। आप लोगों ने जो आवेदन दिया है उस सब पर भी हमलोग गौर करेंगे और जो कुछ भी संभव होगा उसे करने की कोशिश करेंगे। आप सभी लोगों से मिलकर बड़ी खुशी हुई है। रास्ते में अनेक जगहों पर लोग खड़े रहे, उनलोगों से मिलकर मुझे काफी खुशी हुई है।

आज बिहार आगे बढ़ रहा है, इसे और आगे बढ़ाना है। बिहार की तरक्की को लेकर काफी काम किया जा रहा है। आपके सुझाव पर भी हम काम करेंगे। आप सभी लोगों का उत्साह देखकर मुझे काफी प्रसन्नता होती है। आप सभी लोगों को नमन करते हुए मैं अपनी बातों को समाप्त करता हूं।

• भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने सकरौल, कंचनपुर, चोसुआ बकरा, राईफल मोड़ पावापुरी, पावापुरी मोड़, जल मंदिर रोड पावापुरी, सैनिक स्कूल नालंदा, धरहरा, नियामत नगर, मोहनपुर, माहुरी, झालर पुल, नाहूब मोड़, नोन्ही, पथरौरा, म्यार, आजाद नगर, नीमापुर, ठेरा मोड़, कटारी मोड़ सहित अन्य कई जगहों पर रूककर अपने पुराने साथियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जगह-जगह पर लोगों ने मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ, फूल-मालाओं एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने पावापुरी मोड़ स्थित पूर्व विधान पार्षद स्व० कपिलदेव प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, बेलदार बिगहा के संस्थापक स्व० नंदकिशोर प्रसाद उर्फ सेक्रेटरी साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने पावापुरी स्थित जल मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति,समृद्धि एवं लोगों में आपसी सौहार्द्र कायम रहने की कामना की। मुख्यमंत्री ने राजगीर में पटेल नगर से धर्मशाला रोड, मुख्य बाजार, निचली बाजार, माली टोला, ब्लॉक रोड, हनुमान चौक, बंगाली पाड़ा होते हुये जिला अतिथि गृह तक करीब चार किलोमीटर की दूरी तांगा से परिभ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, विधायक डॉ० जितेंद्र कुमार, विधान पार्षद श्रीमती रीना देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Post

मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में किशनगंज जिले की समीक्षात्मक बैठक की

Posted by - फ़रवरी 4, 2023 0
पटना, 04 फरवरी 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में किशनगंज जिले में विभिन्न विभागों…

मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में भोजपुर जिले में विकास योजनाओं का लिया जायजा, समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Posted by - जनवरी 19, 2023 0
पटना, 19 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में भोजपुर जिले में विभिन्न…

DM और SP को प्रत्येक माह देनी होगी आपराधिक मामले की रिपोर्ट, गृह विभाग ने जारी किया अधिसूचना

Posted by - अगस्त 10, 2021 0
मामलों का रिपोर्टगृह विभागको देनी होगा.दरअसल, गृह विभाग ने सभी जिले के डीएम और एसएसपी को पत्र के माध्यम से…

मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में अरवल और जहानाबाद जिले की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक की

Posted by - जनवरी 17, 2023 0
पटना, 17 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में अरवल और जहानाबाद जिले में…

मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी स्व० मंजू कुमारी सिन्हा की पुण्य तिथि के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

Posted by - मई 14, 2022 0
पटना, 14 मई 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपनी धर्मपत्नी स्व० मंजू कुमारी सिन्हा की 15वीं पुण्य तिथि…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp