मुख्यमंत्री ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

67 0

पटना, 11 अक्टूबर 2022 :- आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर आयकर गोलम्बर स्थित प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति श्री देवेश चन्द्र ठाकुर, वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आरती – पूजन, बिहार गीत एवं भजन कीर्तन का गायन किया।

कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती हमलोग मना रहे हैं। हमलोग उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने यहां आते हैं। उनकी स्मृति में हमलोग सब काम करते रहते हैं। हमारी इच्छा थी कि इसी जगह पर उनकी प्रतिमा बननी चाहिए और यहां उनकी प्रतिमा स्थापित की गई लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में ही हमलोगों ने काम किया है। जे०पी० आंदोलन में हमलोगों ने उनके नेतृत्व में भाग लिया। हमलोग उनके सिद्धांतों को मानने वाले लोग हैं। उनकी इच्छा के अनुरूप ही बिहार को लगातार आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के प्रति हमारी पूरी श्रद्धा का भाव है, जब तक हम जीवित हैं उन्हें भूल नहीं सकते हैं।

नागालैंड जाने के प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नागालैंड जा रहे हैं वहां के लोगों ने मुझे आमंत्रित किया है। नागालैंड में भी लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी वर्ष 1964 से तीन साल तक रहे थे। वहां के लोग हमारे पास आते रहते हैं, मिलते रहते हैं। नागालैंड के लोगों का लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रति काफी सम्मान और श्रद्धा का भाव है

सैफई जाने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां हम कल जाएंगे।

Related Post

एस.टी.कॉलेज ऑफ एजुकेशन के द्वारा मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय कैंपस में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं पर्यावरण अनुकूल बैग वितरित किए गए।

Posted by - सितम्बर 30, 2023 0
आज दिनांक 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को एस.टी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने एक समर्पित स्वच्छता अभियान शुरू करके पर्यावरणीय…

मुख्यमंत्री को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामना देने बड़ी संख्या में पहुँचे लोग

Posted by - जनवरी 1, 2024 0
पटना 01 जनवरी 2024 :- आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को नववर्ष की शुभकामना एवं बधाई देने के लिये सरकार…

मुख्यमंत्री ने पटना म्यूजियम के विस्तारीकरण तथा उन्नयनीकरण कार्य का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Posted by - फ़रवरी 8, 2023 0
पटना, 08 फरवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटना म्यूजियम जाकर वहां विस्तारीकरण तथा उन्नयनीकरण कार्य का…

मुख्यमंत्री ने जे०पी० गंगा पथ के गायघाट के पास चल रहे निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

Posted by - जुलाई 5, 2023 0
निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का अधिकारियों को दिया निर्देश, जे०पी० सेतु से एन0एच0 – 19 तक के कनेक्टिविटी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp