मुख्यमंत्री ने लोहिया पथ चक्र फेज-2 का किया लोकार्पण

59 0

पटना 14 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पंत भवन, नेहरू पथ स्थित लोहिया पथ चक्र फेज-2 का फीता काटकर एवं गुब्बारा उड़ाकर लोकार्पण किया। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा तैयार की गयी लोहिया पथ चक्र पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गयी। इस पथ के शुरू हो जाने से राजधानीवासियों का आवागमन और आसान होगा। उन्हें जाम से निजात मिलेगी। लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने लोहिया पथ चक्र के शेष निर्माणाधीन कार्य का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि काम बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष ख्याल रखें। काम में तेजी लायें ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण हो सके।

लोहिया पथ चक्र के लोकार्पण करने के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी शुरुआत हमने दो साल पहले कराई थी। देश में पहली बार इस तरह की सड़क बनाने का काम किया गया है। कुछ समय पहले लोहिया पथ चक्र का थोड़ा सा हिस्सा बना और अब दूसरा हिस्सा बनकर तैयार है। जब यह लोहिया पथ चक्र पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा तो लोग नेहरू पथ के दोनों ओर से आवागमन आसानी सकेंगे।

हमने इसका नामकरण लोहिया पथ चक्र किया है। हम बराबर इसके निर्माण कार्य की प्रगति

को देखते रहे हैं। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री अभय कुमार सिंह, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री शीर्षत कपिल अशोक, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा समेत अन्य वरीय अधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

Related Post

होम्योपौथ चिकित्सक के निधन पर सुरेश कुमार साहू- प्रदेश प्रवक्ता- राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ बिहार ने जताया शोक

Posted by - मई 8, 2022 0
 पटना। प्रदेश प्रवक्ता- राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सुरेश कुमार साहू ने  बिहार के मशहूर होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. बी भट्टाचार्या के…

पं. शीलभद्र याजी जी की 117 वीं जन्म दिवस समारोह बख्तियारपुर स्थित पं. शील भद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान में मनायी गयी।

Posted by - मार्च 22, 2022 0
पं. शीलभद्र याजी की जीवन दृष्टि, जीवन मुल्य और उच्चतर आदर्श न सिर्फ अपने कालखंड में महत्त्वपूर्ण रहे बल्कि उनकी…

माँ सरस्वती सभी को सुख, शांति, समृद्धि, ज्ञान, यश, कीर्ति एवम वैभव दें यही प्रार्थना है- सुमीत श्रीवास्तव

Posted by - जनवरी 26, 2023 0
भारतीय जनता युवा मोर्चा आई.टी. सोशल मीडिया के प्रदेश सह-संयोजक सुमीत श्रीवास्तव एवं भाजपा बिहार आई.टी. सोशल मीडिया के प्रदेश…

विशेष सुरक्षा दल के नव प्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों को किया गया सम्मानित, भोज का भी हुआ आयोजन

Posted by - सितम्बर 24, 2023 0
आज विशेष सुरक्षा दल बिहार, पटना के प्रांगण में नव प्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों के ‘सम्मान समारोह सह भोज कार्यक्रम’ का…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp