मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में मधुबनी जिले की समीक्षात्मक बैठक की

70 0

पटना, 11 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में मधुबनी जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ के सभागार में समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में मधुबनी जिले के सांसदगण / विधायकगण / विधान पार्षदगण तथा विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव शामिल हुए।

बैठक में मधुबनी जिले के प्रभारी जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रही विकास योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना/ कुशल युवा कार्यक्रम, सात निश्चय-1 के तहत जिले में निर्माण किए जानेवाले भवनों की स्थिति, पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, मत्स्य संसाधन का विकास, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शैक्षणिक उत्थान के लिए आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना, महादलित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड योजना, जीविका समूह का गठन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास योजना (पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए), जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना (अति पिछड़ा वर्ग हेतु ) सहित अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं।

जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया।

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2016 में हमलोगों ने कुशल युवा कार्यक्रम शुरू कराया था। सेंटर पर जिलाधिकारी जाकर नियमित रूप से देखते रहें ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को बेहतर तरीके से मिले, लोगों को ठीक ढंग से प्रशिक्षण मिले। हमलोग अधिक से अधिक महिलाओं को जीविका समूह से जोड़कर उनको लाभान्वित करना चाहते हैं। उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को मिलनेवाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान ससमय हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का काम समय सीमा के अंदर पूर्ण हो, इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हमारा मकसद है कि किसानों को खेती करने में ज्यादा से ज्यादा सहूलियत मिले। हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली और नाली का निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कराए गए विकास कार्यों का मेंटेनेंस नियमित रूप से हो ताकि इसका लाभ लोगों को मिलता रहे। हर घर शौचालय का निर्माण कराया गया है। लोग उसका इस्तेमाल करें, इसके लिए उन्हें प्रेरित करें। खुले में शौच करने से अनेक प्रकार की बीमारियां होती हैं। यह लोगों को समझाएं। यदि खुले में शौच करने से मुक्ति होगी तो 90 प्रतिशत बीमारियों से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। सामुदायिक शौचालय भी बनवाया गया है, उसकी देखभाल भी ठीक ढंग से होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ में वैसे लोगों को बहाल कराएं जो प्रशिक्षित और एक्सपर्ट हों। यह बहुत महत्वपूर्ण है। मिथिला पेंटिंग काफी सुंदर है। जब भी कोई मिलने आता है तो हमलोग इसे ही उपहार में देते हैं।

बैठक के पश्चात् प्रभारी जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंट किया। इस दौरान वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सह मधुबनी जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री ललित कुमार यादव, उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, सांसद श्री रामप्रीत मंडल, सांसद डॉ० फैयाज अहमद, विधायक श्रीमती मीना कुमारी, विधायक श्री सुधांशु शेखर, विधायक श्री भरत भूषण मंडल सहित अन्य जनप्रतिनिधगण, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार सहित विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव, अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था श्री संजय सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, आयुक्त दरभंगा प्रमंडल डॉ० मनीष कुमार, पुलिस महानिरीक्षक दरभंगा प्रक्षेत्र श्री ललन मोहन प्रसाद, प्रभारी जिलाधिकारी मधुबनी श्री विशाल राज, पुलिस अधीक्षक मधुबनी श्री सुशील कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय में महिला मोर्चा का प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंम

Posted by - मार्च 14, 2024 0
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, बिहार प्रदेश द्वारा आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित…

महिला सशक्तिकरण के लिए एनडीए सरकार ने उठाया क्रांतिकारी कदम : अरविन्द सिंह

Posted by - नवम्बर 18, 2021 0
18 नवंबर पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि महिला सशक्तिकरण के…

मुख्यमंत्री ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में किया झंडोत्तोलन, प्रदेशवासियों को किया संबोधित

Posted by - अगस्त 15, 2023 0
पटना, 15 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में परेड की सलामी लेने…

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि का कार्यक्रम आज लोजपा-(रामविलास) में धूमधाम से मनाया गया।

Posted by - फ़रवरी 17, 2024 0
पटना: ( रिपोर्टर,सिद्धार्थ मिश्रा ) इस अवसर पर पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ता ने स्व. ठाकुर के तैल्यचित्र पर…

मुख्यमंत्री ने पुनौराधाम परिसर के विकासात्मक कार्यों का किया शिलान्यास

Posted by - दिसम्बर 13, 2023 0
पटना, 13 दिसम्बर 2023:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 72.47 करोड़ रुपये की लागत की सीतामढ़ी जिला अंतर्गत पुनौराधाम मंदिर…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp