मुख्यमंत्री ने सिमरिया धाम में 114.97 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होनेवाले गंगा नदी के बायें तट पर सीढ़ी घाट एवं सौंदर्यीकरण कार्य का किया कार्यारंभ

44 0

पटना, 30 मई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम में 114.97 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होनेवाले गंगा नदी के बायें तट पर सीढ़ी घाट एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर कार्यारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मोक्षदायिनी माँ गंगा की पूजा-अर्चना कर उन्हें नमन किया। पुरोहितों द्वारा गंगा आरती की गई। जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पौधा, जबकि बेगुसराय जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया ।

कार्यारंभ के सुअवसर पर मुख्यमंत्री ने सिमरिया गंगा घाट का निरीक्षण भी किया। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने सिमरिया गंगा तट पर निर्मित होनेवाले सीढ़ी घाट एवं सौंदर्यीकरण कार्य, आवागमन मार्ग, गंगा नदी का बहाव आदि के संबंध में मुख्यमंत्री को मैप के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिमरिया तट पर गंगा नदी का फ्लो निरंतर बनी रहे और यहां श्रद्धालुओं को हर समय गंगा जल की उपलब्धता आसानी से हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। सिमरिया धाम काफी प्रसिद्ध और यह लोगों के आस्था का स्थल है। यहां सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में उत्तर बिहार और नेपाल से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं।

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसको ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी काम सुनिश्चित कराएं। आज कार्यारंभ किया जा रहा है, हम चाहते हैं कि यह काम जल्द से जल्द पूरा हो। इसके लिए जितने लोगों की आवश्यकता हो, उन्हें इस काम में लगाएं ताकि नवंबर 2024 में यहां श्रद्धालुओं द्वारा किये जानेवाले स्नान से पहले यह काम पूरा हो जाये। यहां श्रद्धालुओं को सभी मूलभूत सुविधाएं एवं सहूलियत उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जितने पैसे की जरूरत होगी, राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी।

  • जल संसाधन विभाग के इस योजना के तहत होनेवाले सौंदर्यीकरण कार्य के माध्यम से सिमरिया में राजेंद्र सेतु और निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के बीच में गंगा नदी के बायें तट पर आवश्यकतानुसार उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण और शीट पाइलिंग कराते हुए संपूर्ण कल्पवास क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधाओं का निर्माण कराएगा। करीब 550 मीटर लंबाई में सीढ़ी घाट का निर्माण किया जाएगा। योजना में रिवर फ्रंट का विकास, स्नान घाट के पास चेंजिंग रूम का निर्माण, स्नान घाट के समानांतर सुरक्षा व्यवस्था, गंगा आरती के लिए विनिर्दिष्ट स्थल का निर्माण, धार्मिक अनुष्ठान के लिए मंडप का निर्माण, श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था एवं लैंडस्केपिंग, शौचालय परिसर, धर्मशाला परिसर, शेडेड कैनोपी, वाच टावर, पाथ-वे एवं प्रकाशीय व्यवस्था का निर्माण शामिल है। इस काम के पूर्ण हो जाने पर सिमरिया गंगा घाट पर स्नान, मुंडन और धार्मिक अनुष्ठान के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं एवं साधु-संतों को काफी सहूलियत होगी

इस अवसर पर वित्त वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, विधायक श्री राम रतन सिंह, विधायक डॉ० संजीव कुमार, विधायक श्री राजकुमार सिंह, विधायक श्री कुंदन कुमार, विधायक श्री सतानंद संबुद्ध, विधायक श्री राजवंशी महतो, विधायक श्री सुरेंद्र मेहता, विधान पार्षद श्री मदन मोहन झा, विधान पार्षद श्री राजीव कुमार, सचिव जल संसाधन श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, आयुक्त मुंगेर प्रमंडल श्री संजय कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक बेगूसराय प्रक्षेत्र श्री बाबू राम, जिलाधिकारी पटना श्री चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी बेगूसराय श्री रोशन कुशवाहा, वरीय पुलिस अधीक्षक पटना श्री राजीव मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बेगूसराय श्री योगेंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, वरीय पदाधिकारीगण, जल संसाधन विभाग के अधिकारी / अभियंतागण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

कार्यारंभ के पश्चात मुख्यमंत्री ने सिमरिया धाम स्थल पर सौंदर्यीकरण कार्य के शिलान्यास के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो बहुत दिन से सोच रहे थे कि इसका निर्माण कार्य जल्द पूर्ण हो। यहां भक्त और पर्यटक दूर-दूर से आते हैं, उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसको ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है। इस स्थान पर आस पास के रहने वाले लोग ही नहीं बल्कि दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। अंतिम संस्कार के लिए जो लोग यहां आते हैं उन्हें उस स्थल तक जाने के लिए अलग से रास्ता होगा ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। अगले साल जून तक इस काम को पूरा करें। निर्माण पूरी होने के बाद श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। यहां आने वाले लोगों सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा उसके लिए भी सारी व्यवस्था की जाएगी। सिमरिया घाट के विकसित किए जाने के बाद यहां का नजारा बदल जाएगा। जून, 2024 से पहले काम पूरा करने का टारगेट तय है। सौंदर्यीकरण कार्य में राशि की कमी नहीं होगी। हरिद्वार की तर्ज पर सिमरिया धाम विकसित होगा ।

Related Post

मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में सहरसा जिले की जीविका दीदियों के साथ किया संवाद

Posted by - फ़रवरी 2, 2023 0
पटना, 02 फरवरी 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के क्रम में सहरसा जिले की जीविका दीदियों…

बिहार में लघु/सूक्ष्म उद्योग के विकास की आवश्यकता है: डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी

Posted by - अगस्त 9, 2021 0
की पूर्व प्रत्याशी डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने बिहार सरकार के माननीय उद्योग मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन जी से मुलाकात कर…

राज्यसभा चुनाव के लिए जदयू प्रत्याशी श्री खीरू महतो के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Posted by - मई 30, 2022 0
पटना, 30 मई, 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा सचिव के कार्यालय में राज्यसभा चुनाव के लिए जदयू…

पूर्व विधायक  पंडित शील भद्र याजी जी के धर्मपत्नी स्वर्गीय बाल्केश्वरी याजी जी की पुण्यतिथि उनके समाधि स्थल पर मनाई गई,

Posted by - मार्च 30, 2022 0
आज दिनांक -29-03-2022 को महान् स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व संसद सदस्य, पूर्व विधायक  पंडित शील भद्र याजी जी के धर्मपत्नी स्वर्गीय…

मुख्यमंत्री ने स्व० डॉ० अशोक कुमार वर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर अपनी श्रद्धांजलि दी

Posted by - अप्रैल 30, 2022 0
पटना, 30 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी एवं बिहार राज्य…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp