मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार भाकपा-माले द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कन्वेंशन में हुए शामिल

52 0

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भाकपा-माले द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कन्वेंशन में शामिल हुए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाकपा-माले का 11 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन हो रहा है। इस अवसर पर आमंत्रित करने के लिए आपको धन्यवाद देता हूं और आपका अभिनंदन करता हूं। भाकपा-माले से हमारा पुराना संबंध है। स्व. जॉर्ज फर्नांडिस साहब का भी भाकपा-माले संबंध था। पिछले वर्ष हमलोग एनडीए से अलग हुए और अब सात पार्टियों के साथ मिलकर हमलोग राज्य के हित में लोगों के लिए काम कर रहे हैं। हमलोगों ने कहा है कि 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे तथा 10 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। हर तबके और हर इलाके के विकास में हमलोग लगे हुए हैं। महिलाएं, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति सहित सभी धर्मों एवं सभी वर्गों के विकास के लिए हमलोग काम कर रहे हैं। समाधान यात्रा के दौरान सभी लोगों ने खुशी जाहिर की है। हमने एनडीए छोड़ने का जो फैसला किया, उससे भी लोग खुश थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी देश में बुरा हाल है वे लोग अपने लिए काम कर रहे हैं लोगों के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं। सिर्फ अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं। आजादी की लड़ाई में जिन लोगों ने अपना योगदान दिया उसको भी भुलाने के कोशिश की जा रही है। जिनको आजादी की लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं है वो नया-नया इतिहास पैदा कर रहे हैं। अपनी प्रशंसा में दिन रात लगे हुए हैं। हमलोग सभी धर्म के लोगों को एकजुट होकर रहना है। सबको सचेत रहना है। कांग्रेस पार्टी के नेता भी यहां उपस्थित हैं हम उनसे आग्रह करेंगे कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट करें। हम सभी एकजुट होंगे तो 2024 के चुनाव में हमें सफलता मिलेगी और वे 100 सीटों से भी नीचे चले जाएंगे। जो नई सरकार बनेगी वो देशहित में बेहतर काम करेगी। हम सबको मिल जुलकर काम करना है। समाज एकजुटता रखनी है। देश को और आगे ले जाना है। विपक्षी एकता जरुरी है। हमारी इसमें व्यक्तिगत कोई इच्छा नहीं है। सिर्फ हम चाहते हैं कि सभी एकजुट होकर रहें। देश आगे बढ़े। जब तक हम हैं आपलोगों का पूरा सहयोग करते रहेंगे. भाकपा-माले को पटना में इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

Related Post

मन की बात का 100वा संस्करण गर्व का क्षण है: रविशंकर प्रसाद

Posted by - अप्रैल 29, 2023 0
आज भाजपा पटना मुख्यालय में श्री रविशंकर प्रसाद,सांसद पटना साहिब एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रेस वार्ता किया।इस मौके पर…

हमारी पार्टी हर जाति का करती है सम्मान,फतेह बहादुर के विवादित पोस्टर पर राजद सांसद मनोज झा ने दी सफाई

Posted by - जनवरी 1, 2024 0
पटना: राजद विधायक फतेह बहादुर के द्वारा लगाए गए विवादित पोस्टर पर राजद सांसद मनोज झा ने सफाई दी है। उन्होंने…

भाजपा के मंत्री प्रेम कुमार के घर होली मिलन समारोह में शामिल हुई नेहा किरण

Posted by - मार्च 23, 2024 0
पटना: 23/03/2024कटिहार के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष नेहा किरण ने मंत्री प्रेम कुमार के यहां होली मिलन समारोह…

18 जुलाई को दिल्ली में NDA तो बेंगलुरु में होगी विपक्षी दलों की बैठक, नीतीश बनेंगे विपक्षी पार्टियों के कन्वेनर!

Posted by - जुलाई 16, 2023 0
17-18 जुलाई को जहां एक तरफ बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ 18…

केआइएसएस मानवतावादी सम्मान से सम्मानित किए गए माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्सकेआइएसएस मानवतावादी सम्मान से सम्मानित किए गए माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स

Posted by - फ़रवरी 29, 2024 0
माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक तथा वैश्विक समाज सेवी, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स को उनके सामाजिक…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp