मो० कादरी ने,”नीतीश कुमार की जातीय जनगणना का मुद्दा केंद्र के समक्ष उठाने पर सहमति जताई है”

91 0

पटना: बिहार में जातीय जनगणना को  लेकर प्रारंभ सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मो० कादरी ने भी जातीय जनगणना कराने की मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयानों का समर्थन किया है तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जाति आधारित जनगणना का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष उठाने के लिए सैद्धांतिक तौर पर सहमत हो गए हैं। 

मो० कादरी से जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार के जातीय जनगणना कराने की मांग के संबंध में पूछा तब उन्होंने कहा, मैं इस बात का पक्षधर हूं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए। उन्होंने कहा, बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं, केंद्रीय स्तर पर या राज्यस्तर पर, जिसे जाति के आधार पर बनाई जाती हैं। अतः उनमें सही राशि आवंटित हो पाए, इसके लिए जरूरी है कि आपके पास जातिगत आंकड़े हों।

उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना वर्ष 1931 में आखिरी बार हुई थी। उसके बाद काफी लंबा अरसा गुजर गया है इसलिए एकबार फिर जाति के आधार पर जगनणना होना जरूरी है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मो० कादरी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से मुलाकात करने के बाद उक्त बातें कही। 

उन्होंने कहा की अगर 2021 जनगणना में जातियों की गणना नहीं होगी तो बिहार के अलावा देश के सभी पिछड़े-अतिपिछड़ों के साथ दलित और अल्पसंख्यक भी जनगणना का बहिष्कार कर सकते हैं।

जनगणना के आँकड़ों से अगर  देश की बहुसंख्यक आबादी का भला नहीं होता हो तो फिर उन आँकड़ों का क्या हम अचार डालेंगे?

Related Post

मकर संक्रांति को लेकर पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने बिहारवासियों को दी बधाई, सुख, समृद्धि और शान्ति का किया कामना

Posted by - जनवरी 13, 2022 0
पटना : जदयू के पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन ने बिहार और देशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी है। साथ…

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका, अनिल शर्मा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Posted by - मार्च 31, 2024 0
पटना(सिद्धार्थ मिश्र): बिहार के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के…

28 नवम्बर को स्थापना दिवस में पचास हजार से ज्यादा लोग होगें शामिल- पशुपति पारस

Posted by - नवम्बर 23, 2023 0
28 नवम्बर को ऐतिहासिक होगा पार्टी का स्थापना दिवस- पशुपति पारसदिनांक 23 नवम्बर 2023 28 नवम्बर को हाजीपुर के अक्षयवट…

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

Posted by - मई 15, 2022 0
मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिये प्रेरणादायी है। उनके…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp