नई दिल्ली:युवती से कथित रेप (Rape) मामले में लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस पासवान (Prince Paswan) को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने सांसद प्रिंस पासवान को अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) दे दी है. साथ ही कोर्ट ने जमानत देते हुए प्रिंस पासवान को कहा है कि जब भी पुलिस जांच के लिए बुलाएगी तो उन्हें जांच में सहयोग करना होगा. वहीं, कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद प्रिंस पासवान ने राहत की सांस ली है. उनके चाहने वालों के बीच कोर्ट के इस आदेश से खुशी की लहर है.
विशेष न्यायाधीश विकास ढल ने प्रिंस राज को एक लाख रुपये के मुचलके और इतनी ही रकम का जमानतदार पेश करने पर राहत दी। दिवंगत रामविलास पासवान के भतीजे और चिराग पासवान के चचेरे भाई राज बिहार के समस्तीपुर से सांसद हैं।
दिल्ली पुलिस ने यहां की एक अदालत के निर्देश पर नौ सितंबर को प्रिंस राज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। लोजपा कार्यकर्ता होने का दावा करने वाली महिला ने राज पर उसके बेहोश होने पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है।
हाल ही की टिप्पणियाँ