राजद कार्यालय पहुंची आंगनबाड़ी कर्मियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर हों या आशा वर्कर पटना में बुलाकर लाठीचार्ज करवाना बन गया है नियम

93 0

पटना: बिहार की राजधानी पटना में RJD ऑफिस पहुंची आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं पर पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके अलावा महिलाओं पर वॉटर कैनन का भी किया इस्तेमाल जिससे कई आंगनबाड़ी सेविकाएं घायल हुईं। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में पटना में लाठीचार्ज करवाने का नियम बन गया है। सरकार ने एक फिक्स्ड पैरामीटर बनाया है कि लोगों को डाक बंगला चौराहा, बेली रोड, हड़ताली चौराहे पर घेरो और लाठियों से पिटवाओ। मुख्यमंत्री या उनके मंत्रियों पर कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। ये कहीं न कहीं दिखाता है कि नीतीश कुमार के दिमाग में बैठ गया है कि हम काम करें या न करें, जनता में कितना भी रोष हो कोई न कोई जुगाड़ लगाकर मुख्यमंत्री मुझको ही बने रहना है।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि पटना में कल जो लाठीचार्ज हुआ है, उसमें नीतीश कुमार के बारे में मेरी अपनी धारणा थी कि चाहे जो कुछ भी गलती हो, ये पुराने राजनीतिक लोग लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में विश्वास करने वाले लोग हैं। इन्होंने जीवनभर विपक्ष की राजनीति की है, लेकिन पिछले कुछ समय से मैं देख रहा हूं पटना में लाठीचार्ज करना नियम बन गया है। कल जो इन पर लाठीचार्ज किया गया, ये कोई नई बात नहीं है, कोई शिक्षक चला जाए उस पर भी लाठीचार्ज, बेरोजगार बच्चे जा रहे हैं उन पर भी लाठीचार्ज, सरपंच गए उन पर भी लाठीचार्ज, मुखिया गए उन पर भी लाठीचार्ज किया जा रहा है।

नीतीश कुमार जैसे नेताओं को पता है कि जिसने भी लाठी खाया है वो कल जाति के नाम पर फिर उसी दल को वोट करेगा जिसने उसे लाठी से मारी है: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने लोगों को उनके वोट की ताकत को समझाते हुए कहा कि इस सरकार की ये छवि बन गई है कि पटना में लोग जब अपनी बात को लेकर जाते हैं, चाहे वे जिस भी वर्ग के हों, वो रसोईया हों, आंगनबाड़ी वर्कर हों, आशा वर्कर हों, कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारी हों, हमने देखा है कि बीते एक साल में हर वर्ग के लोग पटना गए हैं और लोकतंत्र में आप किसी पर लाठीचार्ज करवाइएगा, तो आपको डर होगा कि आप चुनाव हार जाएंगे, लेकिन नीतीश कुमार और ज्यादातर बिहार के नेताओं में वो डर खत्म हो गया है। इन नेताओं को मालूम है, जो लोग लाठी खाकर आया है पटना के डाक बंगला चौराहे से, वो आदमी कल जाति के नाम पर फिर उसी दल को वोट करेगा जिसने उसे लाठी से मारी है।

Related Post

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा को बिहार के वैशाली  में Statue Of World Republic के निर्माण के लिए आवेदन सौंपी: डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी

Posted by - दिसम्बर 31, 2022 0
वर्ष के अंतिम दिन, 31 दिसंबर 2022, को बिहार के बिक्रम विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी और अग्रणी सोशल एक्टिविस्ट, डॉ०…

बिना किसी भेदभाव के आपसी भाईचारा व प्रेम से मनाएं होली : मंगल पांडेय

Posted by - मार्च 24, 2024 0
पटना।बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने समस्त देशवासियों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनवमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - अप्रैल 16, 2024 0
पटना:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर्व के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक…

फरार हैं बिहार के पूर्व कानून मंत्री’, कोर्ट वारंट जारी, फिर भी नहीं मिल रहे कार्तिकेय सिंह

Posted by - सितम्बर 5, 2022 0
बिहार के पूर्व कानून मंत्री रहे कार्तिकेय कुमार कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद फरार है. पुलिस वारंट तामिल…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp