राजद का फाड़ा पोस्टर, लालटेन फोड़ लगाई आग… पार्टी से निकाले जाने के बाद फूटा

69 0

पार्टी से निकाले जाने के बाद फूटा बिहार के आरजेडी युवा महासचिव मो. कलाम का गुस्सा, फूंका पोस्टर-बैनर

दरभंगा- बिहार में 24 सीटों पर होनेवाले एमएलसी चुनाव को लेकर दरभंगा राजद में विद्रोह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस पर पार्टी ने सख्ती बरतते हुए कार्रवाई शुरू की तो कार्यकर्ताओं की दोगुनी नाराजगी सामने आ रही है। ऐसा ही एक नजारा गुरुवार को दरभंगा में दिखा जहाँ नाराज राजद के प्रदेश युवा महासचिव ने अपने कटरहिया स्थित आवासीय कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ आवासीय कार्यालय में लगे पार्टी के चुनाव चिह्न,बैनर पोस्टर को फाड़, दर्जनों लालटेन को फोड़, पैरों से रौंद डाला। जब इससे भी मन नही भरा तो राजद के पोस्टर-बैनर सहित लालटेन में आग लगा दी और उन्हें फूंक डाला। दरअसल, विधान परिषद चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी के प्रदेश युवा महासचिव मो. कलाम को 6 साल के लिए पार्टी की से निष्कासित कर दिया है। इसके जवाब में पार्टी से निकाले गए मो. कलाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पोस्टर-बैनर को जलाया।

निष्कासित राजद प्रदेश युवा महासचिव मो. कलाम ने कहा कि जगदानंद सिंह को मुझे पार्टी से निकालने का कोई हक नही है,मुझे तेजश्वी जी एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब ने इस पद की जिम्मेदारी दी थी वो ही मुझे हटा सकते हैं, बिना मेरा पक्ष जाने बिना किसी नोटिस के भोला यादव के इशारे पर मुझे जगदानंद ने पार्टी से निष्कासित कर दिया।लालू यादव राजद ने मुसलमानों और यादवों की बराबर हिस्सेदारी की बात करते हैं। इसके बावजूद अब पार्टी में मुसलमानों को ठगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की संख्या यादवों से ज्यादा है। इसके बावजूद एमएलसी चुनाव में केवल एक मुसलमान को टिकट दिया गया है। उन्होंने राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव को दलाल और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भाजपा-आरएसएस का एजेंट बताया। उन्होंने कहा कि दरभंगा में जिस उदय शंकर यादव को पार्टी ने एमएलसी उम्मीदवार बनाया है उन्हें कोई नहीं जानता है।पैसे लेकर उसे उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मैने भी एक उम्मीदवार जो जिला वार्ड संघ के अध्यक्ष हैं।जिला वार्ड के 4400 से ज्यादा वोटर हैं।जिला वार्ड संघ अध्यक्ष राजीव मणि सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भोला यादव ने पैसे लेकर राजीव मणि के बजाए उदय शंकर यादव को उम्मीदवार बना दिया। मो. कलाम ने कहा कि वे राजीव मणि का समर्थन कर रहे थे इसलिए उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि वे पिछले 20 साल से पार्टी की सेवा कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने पार्टी छोड़ दी है और इसलिए लालटेन फोड़ दी और पोस्टर फूंक दिया है।

वहीं मौलाना अजीजुल हक ने कहा इस तरह कार्यकर्ताओं एवं मुसलमानों की अनदेखी से हमलोग आहत एवं नाराज हैं हम बिहार के मुसलमानों से अपील करते हैं कि राजद को वोट न करें।

Related Post

राहुल-खड़गे से मिले नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव; एजेंडे पर विपक्षी एकता

Posted by - अप्रैल 12, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी तेजस्वी यादव के साथ बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी…

अश्विनी चौबे ने एफसीआई के 58वें स्थापना दिवस पर बोले भारत के खाद्य सुरक्षा के रीढ़ की हड्डी है एफसीआई–इसने देश को ‘फूड सरप्लस’ स्टेट बनाया

Posted by - जनवरी 15, 2022 0
पटना, 15 जनवरी 2022 केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार…

विपक्षी दलों की पटना में वैठक से बिहार का कोई फायदा नहीं—विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अप्रैल 30, 2023 0
शुन्य को शुन्य से गुना करने पर गुणनफल भी शुन्य, चरबाहा विद्यालय के जनक औऱ पल्टासन के महारथी के मिलन…

अश्विनी चौबे ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के क्षेत्रीय कार्यालय, पटना का निरीक्षण किया

Posted by - जनवरी 24, 2022 0
गांधीजी के स्वच्छता के सपने को प्रधानमंत्री मोदी साकार कर रहे है पटना, 24 जनवरी 2022 केंद्रीय पर्यावरण ,वन एवं…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp