राजद की खुली चुनौती के बावजूद मुख्यमंत्री कार्रवाई की नहीं जुटा रहे हिम्मत- विजय सिन्हा

70 0

* सीएम की बात-बे-बात कुलांचे भरने वाली अंतरात्मा मर चुकी है क्या?

* मुख्यमंत्री जी को डर लग रहा कि अगर उनकी अंतरात्मा जगी तो दुर्योधन दुर्गति कर देगा व  उनकी विदाई हो जाएगी

पटना, 17-01-2023

बिहार विधान सभा में विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि राजद की खुली चुनौती के बावजूद मुख्यमंत्री विवादित बयान देकर समाज में नफरत फैलाने की कोशिश करने वाले अपने शिक्षा मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। बात-बे-बात पर कुलांचे भरने व जगने वाली मुख्यमंत्री की अंतरात्मा लगता है राजद की संगत में मर चुकी है।

उन्होंने कहा कि कभी अंतरात्मा की आवाज पर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देकर जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाने वाले, तो 2017 में तेजस्वी यादव से बेनामी सम्पत्ति का ब्यौरा नहीं मिलने पर महागठबंधन से बाहर निकलने वाले मुख्यमंत्री की अंतरात्मा अब मर चुकी है क्या?

गौरतलब है कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर छिड़े सियासी घमासान के बीच जेडीयू के कई नेताओं ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की, जिसके जवाब में राजद ने कहा है-मंत्री बनाना औऱ हटाना नीतीश कुमार का अधिकार है। नीतीश कुमार चाहें तो मंत्री चंद्रशेखर को हटा दें, उन्हें कौन रोक रहा है। तेजस्वी यादव ने तो कभी नीतीश के काम में हस्तक्षेप नहीं किया है। यानी राजद खुलेआम यह कह रहा है कि नीतीश कुमार की हिम्मत है तो चंद्रशेखर को पद से हटा कर दिखायें।

तेजस्वी यादव व जगदानंद सिंह की सहमति के बाद मंगलवार को राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने  कहा किअगर जेडीयू के नेता मंत्री चंद्रशेखर को हटाने की मांग कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री स्वतंत्र हैं। वे कार्रवाई करें।

राजद द्वारा दी गई चुनौती के बावजूद कुर्सी के लिए अपनी जमीर को मार चुके मुख्यमंत्री मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी को डर लग रहा कि इस बार अगर उनकी अंतरात्मा जगी तो दुर्योधन उनकी दुर्गति कर देगा और महाभारत देखने के पहले ही उनकी विदाई हो जाएगी। इसीलिए कुर्सी कुमार जी को महागठबंधन में मचे महाभारत में अपनी धृतराष्ट्र की भूमिका ही मुफीद लग रही है।

Related Post

आज बिहार आएंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी सांसदों-विधायकों संग करेंगे बैठक

Posted by - अक्टूबर 5, 2023 0
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज बिहार आएंगे। वह बापू सभागार में  कैलाशपति मिश्र…

पटना के मेधावी छात्रों ने कहा, मेहनत करने का हौसला दोगुना बढ़ा.. थैक्यू

Posted by - अगस्त 29, 2022 0
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में किया गया. इसमें 2200 से ज्यादा मेधावी छात्रों को…

देश-राज्यों से बड़ी खबरें

Posted by - अक्टूबर 16, 2023 0
1 शाह बोले- भूपेश सरकार ने भुवनेश्वर की लिन्चिंग कराई, राजनांदगांव में गृहमंत्री ने किया बिरनपुर हिंसा का जिक्र, कहा-…

अश्विनी चौबे ने कहा– प्रधानमंत्री मोदी का जीवन जनसेवा और राष्ट्र साधना का पर्याय

Posted by - नवम्बर 28, 2021 0
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का प्रत्येक शब्द भारत माता के विकास,इतिहास,पर्यावरण,कला संस्कृति और आमजन के लिए समर्पित पटना, 28 नवंबर…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp