राजद की खुली चुनौती के बावजूद मुख्यमंत्री कार्रवाई की नहीं जुटा रहे हिम्मत- विजय सिन्हा

66 0

* सीएम की बात-बे-बात कुलांचे भरने वाली अंतरात्मा मर चुकी है क्या?

* मुख्यमंत्री जी को डर लग रहा कि अगर उनकी अंतरात्मा जगी तो दुर्योधन दुर्गति कर देगा व  उनकी विदाई हो जाएगी

पटना, 17-01-2023

बिहार विधान सभा में विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि राजद की खुली चुनौती के बावजूद मुख्यमंत्री विवादित बयान देकर समाज में नफरत फैलाने की कोशिश करने वाले अपने शिक्षा मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। बात-बे-बात पर कुलांचे भरने व जगने वाली मुख्यमंत्री की अंतरात्मा लगता है राजद की संगत में मर चुकी है।

उन्होंने कहा कि कभी अंतरात्मा की आवाज पर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देकर जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाने वाले, तो 2017 में तेजस्वी यादव से बेनामी सम्पत्ति का ब्यौरा नहीं मिलने पर महागठबंधन से बाहर निकलने वाले मुख्यमंत्री की अंतरात्मा अब मर चुकी है क्या?

गौरतलब है कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर छिड़े सियासी घमासान के बीच जेडीयू के कई नेताओं ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की, जिसके जवाब में राजद ने कहा है-मंत्री बनाना औऱ हटाना नीतीश कुमार का अधिकार है। नीतीश कुमार चाहें तो मंत्री चंद्रशेखर को हटा दें, उन्हें कौन रोक रहा है। तेजस्वी यादव ने तो कभी नीतीश के काम में हस्तक्षेप नहीं किया है। यानी राजद खुलेआम यह कह रहा है कि नीतीश कुमार की हिम्मत है तो चंद्रशेखर को पद से हटा कर दिखायें।

तेजस्वी यादव व जगदानंद सिंह की सहमति के बाद मंगलवार को राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने  कहा किअगर जेडीयू के नेता मंत्री चंद्रशेखर को हटाने की मांग कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री स्वतंत्र हैं। वे कार्रवाई करें।

राजद द्वारा दी गई चुनौती के बावजूद कुर्सी के लिए अपनी जमीर को मार चुके मुख्यमंत्री मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी को डर लग रहा कि इस बार अगर उनकी अंतरात्मा जगी तो दुर्योधन उनकी दुर्गति कर देगा और महाभारत देखने के पहले ही उनकी विदाई हो जाएगी। इसीलिए कुर्सी कुमार जी को महागठबंधन में मचे महाभारत में अपनी धृतराष्ट्र की भूमिका ही मुफीद लग रही है।

Related Post

ठीक हैं लालू प्रसाद, ICU में हाथ हिलाकर चाहने वालों का जताया आभार

Posted by - दिसम्बर 5, 2022 0
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का आज सिंगापुर के अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा. ऑपरेशन…

कीट को मिला पहला सी आई आई स्पोर्ट्स बिजनेस अवार्ड 2023

Posted by - दिसम्बर 5, 2023 0
भुबनेश्वर, कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (कीट) को पहला सी आई आई स्पोर्ट्स बिजनेस अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया…

किशु राहुल और बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर जी के बीच एक अनौपचारिक मुलाकात हुई

Posted by - अक्टूबर 14, 2023 0
पटना, 14 अक्टूबर बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता किशु राहुल और बिहार के राज्यपाल माननीय श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर जी के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp