राजद के लोगों को पसंद है ताबूत- विजय कुमार सिन्हा

35 0

विकृति मानसिकता और तुष्टीकरण के गुलामों के नकारत्मक विचारों को इसी ताबूत में कैद कर बिहारवासी कर देंगे जमींदोज -नेता प्रतिपक्ष

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को कहा कि राजद के लोग लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन के नए भवन की तुलना ताबूत से कर रहे हैं। यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि नया संसद भवन नए भारत के शक्ति, सामर्थ्य और विकास को दर्शाता है।

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज पूरा विश्व सत्य सनातन और अध्यात्म के दर्शन को अपना रहा है। भारत का संसद भवन अपने नए स्वरूप में नवसृजन का प्रतीक है. यह नए भारत के शक्ति, सामर्थ्य और विकास को दर्शाता है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वतंत्र भारत में निर्मित ऐसी अद्भुत संरचना का निर्माण देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

श्री सिन्हा ने कहा कि आज हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 21वीं सदी के भारत को आधुनिक सुविधायुक्त भव्य संसद भवन समर्पित किया. लेकिन राजद के लोग अपनी विकृत और तुष्टीकरण की मानसिकता से ग्रसित होकर लोकतंत्र के सबसे बड़ा मंदिर संसद भवन के नए भवन की तुलना ताबूत से कर रहे हैं। यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस पर तो हम यही कहना चाहेंगे कि लोगों को ताबूत ज्यादा पसंद इसलिए है, क्योंकि यह लोग सत्य-सनातन से भटक चुके हैं. अब इन लोगों को अपना भविष्य भी इसी ताबूत में नजर आ रहा है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की धरती बिहार के वासी ऐसे विकृत मानसिकता वाले और तुष्टीकरण के गुलामों को इसी ताबूत में कैद कर जमींदोज कर देंगे। जिसका इतिहास भी काले पन्नों में दर्ज होकर रह जाएगा।

Related Post

अजीत कुशवाहा ने सरकार पर साधा निशाना,कहा शराब से मरे हुए लोगों के शव पर नृत्य कर रही है सरकार.

Posted by - जनवरी 27, 2022 0
विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि भाषण में सिर्फ कहा जा रहा है कि शराबबंदी कानून को कड़ा किया जा…

बिहार में अघोषित आपातकाल,नेता प्रतिपक्ष के प्रेस रिलीज को कुछ प्रमुख अखबारों द्वारा न छापना सरकार की साजिश,विजय कुमार सिन्हा।

Posted by - नवम्बर 25, 2023 0
प्रेस-मीडिया को दबाब एवम भय दिखाकर डराना औऱ विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों को रोकना लोकतंत्र की हत्या, मुख्यमंत्री द्वारा…

Lalu Yadav ने कहा- पूरे देश में होनी चाहिए जातीय जनगणना, गरीबों और दलितों को होगा लाभ

Posted by - अक्टूबर 4, 2023 0
दिल्ली पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि हमलोगों ने बिहार जातीय जनगणना करा दिया। अब यह पूरे देश…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp