राजद ने हमेशा भ्रष्टाचार बढ़ाओ नीति पर किया काम, मीसा दें अपने परिवार के घोटाले का हिसाबः मंगल पांडेय

55 0

राजद ने देश के गरीबों को लूटा, एक बार फिर नहीं खुलेगा लोकसभा में खाता

पटना:12/04 2024
बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को लेकर राजद अध्यक्ष लालू यादव जी की बेटी मीसा भारती के विवादित बयान को हताशा करार दिया व उसकी आलोचना की। मीसा भारती जी ने पीएम मोदी को जेल भेजने की टिप्पणी की है, जो अशोभनीय व निंदनीय है। उन्हें ऐसी गैर जिम्मेदाराना और शर्मनाक टिप्पणियां करने से पहले अपने परिवार व पार्टी के नेताओं के भ्रष्टाचार पर नजर डाल लेना चाहिए।

ऐसा प्रतीत होता है मानो पूरा राजद ही भ्रष्टाचार बढ़ाओ नीति की समर्थक है और उनके मुखिया श्री लालू यादव देश के सबसे अव्वल दर्जे के भ्रष्टाचारियों में शुमार हैं, जो सजायाफ्ता हैं। लालू परिवार के कई सदस्य बेल पर बाहर हैं। इन सभी लोगों ने गरीब जनता को लूटा है। जनता इनसे नाराज है। इस बार भी लोकसभा में राजद का खाता नहीं खुलने जा रहा है।

श्री पांडेय ने कहा कि हम उनको आगाह करते हैं कि वो अपने भ्रष्टाचार के मामलों को याद कर लें और परिवार के कितने सदस्य आरोपी हैं, ये भी याद कर लें। मीसा जी को शायद पता नहीं होगा कि पीएम मोदी देशहित व जनहित के कार्यों में अपनी युवावस्था से लगे हैं। जनता उन्हें भरपूर प्यार व समर्थन दे रही है। मीसा भारती जी द्वारा पीएम के लिए ऐसे बयान अमर्यादित हैं। प्रधानमंत्री का पद अत्यंत सम्मानित होता है। देश जी जनता से कुछ भी छिपा नहीं है। उनके (भारती के) पिता को चारा घोटाले में दोषी ठहराया गया। उनका परिवार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। उन्हें दिवास्वप्न देखना बंद कर देना चाहिए। चार जून को सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा जब लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे और राजद को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा।

श्री पांडेय ने कहा कि मीसा भारती जी के पिता चारा घोटाले में सीबीआई द्वारा दोषी करार दिए गए हैं। वो खुद, उनकी मां और उनके भाई नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आरोपी हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव नतीजों से डरकर ऐसा बयान दिया है। राजद गुंडों को समर्थन देने वाली पार्टी रही है। उनके शासन में अनगिनत जघन्यपूर्ण अपराध हुए। जिसने बिहार को देशभर में शर्मसार किया। बिहार में लूट, अपहरण, हत्या व डकैती का उद्योग राजद शासन की देन है। ऐसे में जिस पार्टी का अस्तित्व केवल अपराध के बल पर रहा हो। ऐसी पार्टी व नेताओं को जनता चुनाव में सबक सिखाती है। इस बार फिर मीसा भारती समेत संपूर्ण राजद गठबंधन की करारी हार तय है।

Related Post

जन सुराज यात्रा को लेकर बिहार की राजनीतिक गरमाई, 2 अक्तूबर से शुरू होगी PK की पद यात्रा

Posted by - अक्टूबर 1, 2022 0
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार की सियासत को दिशा देने की कोशिश में जुटे हैं. गांधी जयंती के मौके पर…

रैंकिंग में थोड़ा बदलाव, क्योंकि क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता आज अंतिम ऑनलाइन राउंड में प्रवेश कर चुकी है

Posted by - नवम्बर 19, 2022 0
19 नवंबर, 2022 वैश्विक इंडियन क्रॉसवर्ड लीग (IXL) 2022 के अंतिम लेकिन एक ऑनलाइन साप्ताहिक दौर के अंत में, लीडरबोर्ड…

चालू वित्तीय वर्ष का बजट विकसित बिहार की कल्पनाः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 13, 2024 0
पटना। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं वित्त मंत्री श्री सम्राट…

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति 29 प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कारों से करेंगे सम्मानित

Posted by - मार्च 7, 2022 0
‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के क्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का सप्ताह भर चलने वाला समारोह नई दिल्ली में एक…

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प महासभा में आज उमड़ेगा जनसैलाव-राजेश भट्ट

Posted by - जनवरी 15, 2024 0
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास मुख्य प्रवक्ता डॉ0 राजेश भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को बताया कि हाजीपुर स्थित…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp