राजद न ‘माई ‘ की पार्टी है न ‘ बाप ‘ की पार्टी है, यह सिर्फ ‘ परिवार ‘ की पार्टी है : भीम सिंह

92 0

राजद लोकतांत्रिक पार्टी नहीं : प्रणय यादव

राजद बराबर अति पिछड़े को ठगने का काम किया : केदार गुप्ता


पटना, 20 फरवरी। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री भीम सिंह ने आज राजद पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि राजद न ‘ माई ‘ की पार्टी है न ‘बाप ‘ की पार्टी है, यह सिर्फ परिवार की पार्टी है।

उन्होंने राजद के नेता तेजस्वी यादव द्वारा राजद को ‘बाप’ की पार्टी बताए जाने पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी के पिताजी लालू प्रसाद कहते है कि राजद ‘ माई ‘ की पार्टी है जबकि उनके पुत्र तेजस्वी अब राजद को ‘ बाप ‘ की पार्टी बता रहे है। उन्होंने कहा कि पहले ये बाप – बेटा ही तय कर लें कि राजद किसकी पार्टी है।

श्री सिंह ने कहा कि वास्तविकता है कि राजद न माई की न बाप की बल्कि यह सिर्फ परिवार की पार्टी है। बिहार को विनाश की ओर ढकलने वाली पार्टी है।

उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि तेजस्वी और उनके आका राहुल गांधी उखड़े पैर को जमाने के लिए रोज तरह तरह के नारे दे रहे है, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती।

उन्होंने कहा कि राजद शुरू से पिछड़ों के नाम पर राजनीति की लेकिन अपनी जाति का भी भला नहीं की। दूसरी ओर भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति पर चलती है।

उन्होंने कहा कि जब भाजपा को दो लोगों को राज्यसभा भेजने का मौका मिला तो दोनो पिछड़ी जाति के उम्मीदवार को राज्यसभा भेजने का काम किया। उन्होंने कहा कि मैं जिस चंद्रवंशी समाज से आता हूं इस समाज का पहला व्यक्ति हूं जो राज्यसभा जाऊंगा।

उन्होंने कहा कि लाख प्रयास कर ले लेकिन राजद अगले लोकसभा चुनाव में जीरो पर आउट होगी।

इधर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक प्रणय यादव ने कहा कि राजद लोकतांत्रिक पार्टी नहीं है, इसमें सिर्फ एक परिवार की चलती है। राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद है जबकि विधान परिषद में विपक्ष को नेता राबड़ी देवी हैं।

विधायक केदार गुप्ता ने भी राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब तक इन्होंने अति पिछड़े को ठगने का काम किया। उन्होंने कहा कि जब इन्हें राज्यसभा भेजने का भी मौका मिला तो बिहार के यादव नहीं दिखे, हरियाणा के यादव को राज्यसभा भेजा।

इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल और सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू भी उपस्थित रहे।

Related Post

CM नीतीश ने दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी को दीं श्रद्धांजलि , बोले- हम सब अटल जी के काफी करीब रहे

Posted by - अगस्त 16, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित…

हम ईमानदार और सीधे-सादे लोग, काम की राजनीति करते हैं’, रायपुर में बोले अरविंद केजरीवाल

Posted by - अगस्त 19, 2023 0
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे। उनके साथ…

बिस्मिल्लाह खां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, पूर्व सांसद आर.के.सिन्हा को लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड 

Posted by - सितम्बर 13, 2022 0
•     मुरली मनोहर श्रीवास्तव रचित गज़ल पुस्तक ‘जज्बात’ का हुआ लोकार्पण •     शहनाई सभी वादनों की गंगा हैः प्रो.नवल किशोर…

महागठबंधन की सरकार रोजगार देने में नाकाम, अपराधी बेलगामः मंगल पांडेय

Posted by - अगस्त 9, 2023 0
पटना। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार ने अपने एक साल…

राष्ट्रीय इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में आईआईटी दिल्ली ने मारी बाज़ी, 16 अन्य प्रतिभागियों में आईआईएम-कोझिकोड को दूसरा स्थान

Posted by - अगस्त 9, 2022 0
#इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने फाइनल टैली में 180 अंक हासिल करके NICE-22 प्रतियोगिता जीती # प्रतिभागियों ने अभातशिप…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp