राज्य कुष्ठ उन्मूलन के नजदीक, प्रसार में आ रही निरंतर कमीः मंगल पांडेय

54 0

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार ने कुष्ठ उन्मूलन की दिशा में बेहतर कार्य किया है। इसका परिणाम है कि राज्य अब कुष्ठ उन्मूलन  के नजदीक है।  बिहार में कुष्ठ के उपचार के लिए बहुचिकित्सा प्रणाली वर्ष 1996-97 से लागू की गयी थी। इसके अंतर्गत एमडीटी की दवा प्रत्येक पीएचसी पर मुफ्त में लोगों को दी जाती है। राज्य में नवंबर 2021 तक करीब 17 लाख कुष्ठ रोगियों को रोगमुक्त किया जा चुका है।

श्री पांडेय ने कहा कि इस प्रणाली के अंतर्गत छह माह से एक साल तक चिकित्सा उपलब्ध करा देने पर कुष्ठ रोगी पूर्णतः ठीक होकर रोगमुक्त हो जाता है। शीघ्र जांच एवं चिकित्सा से रोगी में विकलांगता नहीं आती है। कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का लक्ष्य कुष्ठ के रोगियों का प्रसार दर प्रति 10 हजार व्यक्तियों पर एक से कम लाना है। बिहार में 6 जिलों को छोड़कर सारे जिलों में यह आंकड़ा 10 हजार की आबादी पर एक से कम है। छह जिले जिनका कुष्ठ का प्रसार दर एक से ज्यादा हैं, उनमें किशनगंज, अरवल, कैमूर, सीतामढ़ी, शेखपुरा और सुपौल शामिल हैं। इन जिलों में प्रसार दर को कम करने के लिए सरकार प्रयत्नशील है। अतः अनुमानतः 2024 तक इस लक्ष्य की प्राप्ति होने की संभावना है। प्रसार दर कम करने के लिए सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

श्री पांडेय ने कहा कि 2016-17 में जहां नए केस खोज की संख्या 21 हजार 818, 2017-18 में 21हजार 353, 2018-19 में 17 हजार154, 2019-20 में 16 हजार 595 थी, वहीं अब 2020-21 नवंबर तक 8 हजार 207 है। वर्ष 2020-21 में नवंबर तक कुष्ठ से ठीक हुए 89 लोगों की रिकंस्ट्रक्टीव सर्जरी भी हो चुकी है। रिकंस्ट्रक्टीव सर्जरी कराने वाले मरीजों को आठ हजार रुपये की इंसेटिव राशि दी जाती है

Related Post

पटना के इन 12 इलाकों में कोरोना का खतरा अधिक, लापरवाही के कारण फैल सकता है संक्रमण

Posted by - दिसम्बर 28, 2021 0
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 100 के पार जा चुकी है. पटना में 12 ऐसे इलाके चिन्हित किये…

बिहार में शिशु मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से भी हुयी कम: मंगल पाण्डेय

Posted by - अक्टूबर 26, 2021 0
•सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे के मुताबिक बिहार में शिशु मृत्यु दर 29 प्रति एक हजार जीवित जन्म •विगत वर्ष भी शिशु…

निमोनिया से बच्चों में होने वाली मृत्यु को कम करेगा सांसः मंगल पांडेय

Posted by - दिसम्बर 30, 2021 0
चिकित्सकों व स्टाफ नर्स को अलग-अलग बैच में किया जा रहा प्रशिक्षित पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा…

एआरटी सेंटर पर 15 से 18 वर्ष के एचआईवी पीड़ित बच्चों का हो रहा टीकाकरणः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 20, 2022 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार जारी है। सरकार की कोशिश…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp