राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने कहा.. ADM केके सिंह को सेवा से बर्खास्त करें सीएम नीतीश कुमार

85 0

जिस प्रकार से पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ उसको लेकर राजनीति हो रही है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने कहा है कि एडीएम केके सिंह ने जो किया वह बेहद ही शर्मनाक, दूर्भाग्यपूर्ण एवं राष्ट्र विरोधी है.

पटना : सांतवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग (7th Phase Teacher Recruitment) कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. पटना के लॉ एंड आर्डर के एडीएम केके सिंह (ADM KK Singh Lathi Charge In Patna ) ने डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लाठी से मार मारकर उसका सिर फोड़ दिया, उसे बेहोश कर दिया. इस मामले को लेकर सियासत हो रही है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने एडीएम केके सिंह पर कार्रवाई की मांग की है

घटना बेहद ही शर्मनाक, दूर्भाग्यपूर्ण एवं राष्ट्र विरोधी : पार्टी प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज पटना के डाकबंगला चौराहे पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना के एडीएम केके सिंह तथा पटना पुलिस ने जो कार्रवाई (RLJP On ADM KK Singh ) की है, वह बेहद निंदनीय है. एडीएम के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे पर ताबड़तोड़ लाठी बरसाने की घटना बेहद ही शर्मनाक, दूर्भाग्यपूर्ण एवं राष्ट्र विरोधी है. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा थाम रखे अभ्यर्थी को लहूलुहान कर दिया गया ये कहां का न्याय है.

सनकी एडीएम ने राष्ट्रध्वज का सम्मान एवं गरिमा का जरा सा भी ख्याल नहीं रखा, निरंतर वह तिरंगे पर लाठी बरसाते रहा. एडीएम केके सिंह के इस कृत्य ने बिहार को शर्मसार किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए दोषी एडीएम पर मुकदमा दर्ज करते हुए अविलंब उसे सरकारी सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाए. पटना के डाकबंगला चैराहे पर जो दृश्य देखने को मिला और जिस तरह शिक्षक अभ्यर्थियों को लहुलूहान किया जा रहा था वह बेहद ही दिल दहलानेवाला एवं रोंगटे खड़ा करनेवाला है.” – श्रवण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी

ADM मामले में जांच के आदेश : डीएम चंद्रशेखर सिंह ने एडीएम केके सिंह के खिलाफ जांच का आदेश दे दिया. पटना डीडीसी और सिटी एसपी वेस्ट को पूरे मामले की जांच कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है. वहीं मामले पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ”लाठीचार्ज पर जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. जांच कमेटी बनाई गई है. जांच में जो भी आएगा कार्रवाई की जाएगी. जिला अधिकारी से मैंने खुद बात की है. इस मामले में दो सदस्यी जांच टीम का गठन हुआ है.”

Related Post

पूर्व मंत्री शमसेर जंग बहादुर सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Posted by - अगस्त 11, 2022 0
पटना, 11 अगस्त 2022 :- • मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री शमसेर जंग बहादुर सिंह के निधन पर…

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया, ’23 साल का खूबसूरत सफर..अब अलविदा’

Posted by - दिसम्बर 24, 2021 0
भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इस बात…

बिहार के राज्यपाल फागु चौहान, CM नीतीश, तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं

Posted by - जनवरी 1, 2022 0
नए साल 2022 की शुरुआत हो गयी है। बिहार के राज्यपाल फागु चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp