राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, 50 मिनट तक चली मुलाकात

68 0

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब पचास मिनट तक मुलाकात हुई. बिहार में कांग्रेस समर्थित महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार और राहुल गांधी की ये पहली मुलाकात थी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के बाद बाहर निकले सीएम नीतीश ने मीडिया से कोई बात नहीं की. 

दोनों नेताओं में क्या बात हुई?

कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो बिहार सरकार को कांग्रेस के समर्थन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही साल 2024 के चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा हुई और ठोस चर्चा जारी है. इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ लाने की संभावना पर चर्चा की.

बिहार में नई सरकार बनने के बाद राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को फोन पर बधाई दी थी. ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब रविवार को ही राहुल गांधी एकजुट होकर बीजेपी को हराने की बात कही है. वहीं, बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार भी एकजुट होने वकालत कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर आए हैं. दिल्ली पहुंच कर सीएम नीतीश कुमार कहा कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं है. सीएम नीतीश ने दिल्ली दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरी कोई इच्छा प्रधानमंत्री बनने की नहीं है. मैं यही चाहता हूं कि विपक्ष एक साथ आए और बीजेपी के खिलाफ लड़े, विपक्ष एक साथ आएगी तो अच्छा होगा. 

दिल्ली जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान वहां बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी मौजूद रहीं. सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि आज मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा है. वे कई नेताओं से मुलाकात करेंगे, जो हमारे महा गठबंधन के साथी हैं उनसे भी मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि देश के विपक्ष को एकजुट करना है.

वहीं सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने निशाना साधा है. चिराग पासवान ने बिना नाम लिए ट्वीट कर लिखा, “सुना है कि एक ऐसे मुख्यमंत्री जो नौकरी मांगने पर लाठियां बरसाते हों , वे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री पद की लालसा लिए 3 दिवसीय दिल्ली दौरे पर है. बिहार में विकास की बजाय विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. हालांकि जेडीयू की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया है कि सीएम नीतीश कुमार पीएम पद की रेस में नहीं हैं. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि सीएम नीतीश पीएम बनने की नहीं बनाने की रेस में हैं.

Related Post

कुशीनगर में बोले पीएम मोदी,यूपी में कर्मयोगी की सरकार में माफिया माफी मांग रहा है.

Posted by - अक्टूबर 20, 2021 0
कुशीनगर एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थस्थल है जहां भगवान गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था. कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरु होने…

जन सुराज यात्रा को लेकर बिहार की राजनीतिक गरमाई, 2 अक्तूबर से शुरू होगी PK की पद यात्रा

Posted by - अक्टूबर 1, 2022 0
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार की सियासत को दिशा देने की कोशिश में जुटे हैं. गांधी जयंती के मौके पर…

जाति सर्वेक्षण पर रोक लगने के बाद बिहार सरकार ने दायर की पिटीशन, HC से की जल्द सुनवाई की अपील

Posted by - मई 6, 2023 0
वहीं यह पिटीशन मुख्य न्यायाधीश के बेंच में दायर किया गया है। पिटीशन दायर करने पर याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता दीनू…

बीटो के होने वाले आगामी तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सिंगापुर पहुंचे

Posted by - दिसम्बर 1, 2023 0
बिहार इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (बीटो) के होने वाले आगामी तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय…

समाजसेवी आर सी सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - जनवरी 25, 2024 0
पटना, 25 जनवरी 2024 :- समाजसेवी आर सी सिंह ने ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश एवं देशवासियों…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp