गाजा के अस्पताल पर हुए हमले में 500 नागरिकों की मौत को लेकर रूस, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र व इसके शीर्ष नेताओं और एजेंसियों ने गहरा दुख और रोष जताया और घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक कृत्य करार दिया है। विश्व निकाय ने कहा कि अस्पतालों या असैन्य बुनियादी ढांचों पर हमले अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन है। साथ ही निकाय ने इस घटना को अंजाम देने वालों को अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार जवाबदेह ठहराने का आह्वान किया है।
रूस के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि गाजा में एक अस्पताल पर हमला, जिसमें सैकड़ों फिलिस्तीनी मारे गए, एक चौंकाने वाला अमानवीय अपराध है और कहा कि अगर इजरायल इसमें शामिल नहीं है तो उसे सैटेलाइट इमेज प्रदान करनी चाहिए। वहीं व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन “क्रोधित और गहरे दुखी हैं”। व्हाइट हाउस ने बाइडेन के हवाले से कहा, “मैं गाजा के अल अहली अरब अस्पताल में विस्फोट और उसके परिणामस्वरूप हुई जानमाल की भयानक क्षति से नाराज और गहरा दुखी हूं।”
हाल ही की टिप्पणियाँ