लालू के पटना पहुंचते ही CM नीतीश ने की मुलाकात

81 0

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पटना पहुंचे चुके हैं. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार लालू पटना पहुंचे हैं. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रासद यादव से मिलने के लिए पहुंचे राबड़ी आवास पहुंचे हैं. नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद हैं. तेजस्वी यादव ने खुद बाहर निकलकर मुख्यमंत्री का राबड़ी आवास में वेलकम किया.

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुलाकात राज्य की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर हुई. बता दें कि बुधवार शाम लालू प्रसाद दिल्ली से अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे. राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से लालू पहली बार पटना आए हैं. नीतीश और लालू की मुलाकात के वक्त लालू परिवार के तमाम सदस्य उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयू के वरिष्ठ नेता और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव राबड़ी आवास में सीढ़ी से गिर गये थे. जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी. उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के बाद वह अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. उसी दौरान बिहार में एनडीए की सरकार गिर गई और नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ मिलकर फिर से सरकार बना लिया.

नीतीश कुमार आठवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और तेजस्वी प्रसाद यादव दूसरी बार उप मुख्यमंत्री बने. जिसके बाद मंगलवार को महागठबंधन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. जिसमें कुल 31 मंत्रियों ने शपथ ली. लालू प्रसाद के दिल्ली से पटना आने की चर्चा हो रही थी. लेकिन मंगलवार को वो पटना नहीं आ सके थे. आज शाम वो पटना पहुंचे. लालू के पटना आने की खबर से राजद और उसके समर्थकों में भारी जोश देखने को मिल रहा है.

Related Post

डॉ० फैयाज अहमद के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, शिक्षा के क्षेत्र में है उनका बड़ा नाम

Posted by - अगस्त 24, 2022 0
मधुबनी में राष्ट्रीय जनता दल राज्यसभा सांसद डाॅ. फैयाज अहमद के ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी जारी है। आज…

दस लाख नौकरी पर लड़खड़ा रहे तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार ने संभाला, बोले- पूरा ट्राई करेंगे

Posted by - अगस्त 12, 2022 0
बिहार का डिप्टी सीएम बनते ही तेजस्वी यादव से 10 लाख नौकरी पर सवाल पूछा जा रहा है जिसके जवाब…

बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की परीक्षा रद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठिया

Posted by - जनवरी 4, 2023 0
अभ्यर्थियों पर पुलिस की कार्रवाई के बाद से माहौल तनावपूर्ण है। बता दें कि 23 दिसबंर को आयोजित बीएसएससी परीक्षा …

पूर्व मंत्री खालिद रशीद सबा के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.

Posted by - सितम्बर 27, 2021 0
पटना, 27 सितम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री खालिद रशीद सबा के निधन पर गहरी शोक…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp