लालू हटेंगे तो राबड़ी बनेंगी फिर तेजस्वी…’, रविशंकर प्रसाद ने परिवारवाद को लेकर विपक्षियों को जमकर सुनाया

70 0

पटना में बीजेपी के ‘भीष्म पितामह’ कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती पर जेपी नड्डा पहुंचे. बापू सभागार में मंच से बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद भी खूब बोले

पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda)  गुरुवार (5 अक्टूबर) को एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे. पिछले 10 महीने में जेपी नड्डा का यह दूसरा बिहार दौरा है. जेपी नड्डा, बीजेपी के ‘भीष्म पितामह’ कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) भी खूब बोले. मंच से कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए I.N.D.I.A गठबंधन खड़ा है. बीजेपी की ताकत बढ़ी है. यह ताकत कार्यकर्ताओं का सम्मान है उनकी विजय है. उन्होंने परिवारवाद को लेकर तंज भी कसा.

रविशंकार प्रसाद ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के लोग जाति की पॉलिटिक्स की बात करते हैं क्या इनके यहां उनकी जाति के आम आदमी की एंट्री भी है? लालू हटेंगे तो राबड़ी बनेंगी. राबड़ी हटेंगी तो तेजस्वी बनेंगे. आगे परिवार की लाइन है. यही स्थिति अखिलेश यादव की है. पश्चिम बंगाल के सीएम ममता को उनके भतीजा चेंज कर रहे हैं. गाड़ी भ्रष्टाचार और परिवारवाद सामाजिक न्याय मिल जाए.

‘विपक्षी पार्टियों का दोहरा चरित्र’

बीजेपी नेता ने कहा कि इनका दोहरा चरित्र देखिए. जब पहली बार एक योग्य दलित नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बनते हैं तो उनका विरोध किया जाता है. द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनीं तो उनका विरोध किया. सनातन धर्म के अपमान पर कुछ नहीं बोलते बस अपने परिवार को आगे ले जाना चाहते हैं. सनातन के साथ कोई समझौता नहीं होगा. इस देश की आत्मा सनातन है जो सबको चिंता करती है, जहां प्रभु राम सबरी को जूठे बेर खाते हैं, जहां वाल्मीकि रामायण लिखते हैं, जहां पर व्यास किसके पुत्र थे आप सभी जानते हैं. रविदास संत कौन थे कुल मिलाकर सनातन सबको जोड़ता है.

40 की 40 लोकसभा की सीटें जीतेंगे- रविशंकर प्रसाद

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कैलाशपति मिश्र की जयंती पर उन्हें नमन किया. कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और बिहार में 40 की 40 लोकसभा सीट जीतेंगे और 2025 में बीजेपी का मुख्यमंत्री बिहार में बने यही हम संकल्प लें. वैसे आपको 2025 तक नहीं रुकना पड़ेगा 2024 जीत गए तो ये सरकार कब तक चलेगी आपको पता है, देखते रहिए.

Related Post

प्रधानमंत्री ने 10 वर्ष माँ भारती के संतानों के उत्थान और कल्याण के लिए मनोयोग से काम किया : विजय सिन्हा

Posted by - अप्रैल 1, 2024 0
भ्रष्टाचार का भाईचारा वाला गठबंधन है इंडी गठबंधन : विजय सिन्हा रोहिणी के सारण से चुनाव लड़ने पर उपमुख्यमंत्री विजय…

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व श्री ठाकुर को भारत रत्न देने का निर्णय अद्वितीय एवं प्रेरणादायी कदम : मुख्यमंत्री डॉ यादव

Posted by - जनवरी 24, 2024 0
धानमंत्री श्री मोदी का मुख्यमंत्री डॉ यादव ने माना आभारभोपाल :23 जनवरी , 2024मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बिहार के…

‘विकसित भारत संकल्प पत्र’ के लिए सुझाव आमंत्रित करने को लेकर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक

Posted by - मार्च 17, 2024 0
बिहार में 9 करोड़ से ज्यादा लोगों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड : सम्राट चौधरी बिहार के सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों…

एनआईसीई-23 नॉर्थ ईस्ट जोन फाइनल में त्रिपुरा के छात्रों का दबदबा रहा

Posted by - जून 23, 2023 0
23 जून, 2023 (शुक्रवार)गुवाहाटी: नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन (एनआईसीई) के दूसरे संस्करण का नॉर्थ ईस्ट जोनल फाइनल 23 जून, 2023…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp