पटना(सिद्धार्थ मिश्र): बिहार के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद अनिल शर्मा ने कहा कि सीट बंटवारे की वजह से पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा है।
अनिल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को ऐसी सीटें दी गई हैं, जहां जीतना मुश्किल है, जबकि आसानी से जीतने वाली सीटें पार्टी से छीन ली गई हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस को कमजोर सीटें दी हैं। यह उनकी सोची-समझी रणनीति है, ताकि कांग्रेस बिहार में हाशिए पर ही रहे। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कमजोर हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए पप्पू यादव का विरोध किया था, लेकिन आज वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उनका महिमामंडन नहीं कर सकता।
हाल ही की टिप्पणियाँ