वट वृक्ष का स्वरूप ले चुका महावीर कैंसर संस्थानः तारकिशोर प्रसाद,कैंसर का इलाज राज्य के अंदर हो, इसके लिए सरकार सजगः मंगल पांडेय

96 0

महावीर कैंसर संस्थान में 30 बेड के अत्याधुनिक आईसीयू का हुआ लोकार्पण

      पटना, 10 सितंबर। पटना के महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर मरीजों के लिए 30 बेड के अत्याधुनिक आईसीयू का लोकार्पण उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं श्री महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने जो पौधे का करीब 22 वर्ष पूर्व वीजारोपण किया था, वह आज वट वृ़क्ष का स्वरूप ले चुका है। इस संस्थान द्वारा बिहार के गरीब मरीजों का ना सिर्फ इलाज होता है, बल्कि उनका देखभाल भी सही तरीके से होता है। इसके लिए संस्थान के अज्ञात दानदाता धन्यवाद के पात्र हैं, जिनकी वजह से बिहार के गरीबों का कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज संभव हो पाता है।

      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि राज्य के अंदर गरीब कैंसर मरीजों की इलाज के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मरीजों को हर संभव सहायता प्रदान की जाती है। माननीय मुख्यमंत्री की रूची भी इस संस्थान के प्रति अधिक रहती है। यहां इलाज कराने वाले लोगों को मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान राशि भी 15 दिनों के अंदर भेजा जाता है, ताकि राशि के अभाव में किसी मरीज का इलाज बाधित न हो सके। इसके लिए संस्थान का भी सहयोग समय-समय पर मिलता रहता है। राज्य सरकार की सोच है कि कैंसर जैसी बीमारी के लिए मुंबई या अन्य जगहों पर जाना नहीं पड़े, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं राज्य में की जा रही हैं। श्री पांडेय ने कहा कि 130 करोड़ की लागत से आईजीआईएमएस में कैंसर संस्थान का निर्माण किया गया है। एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में 200 करोड़ की लागत से एटोमिक रिसर्च सेंटर के सहयोग से कैंसर अस्पताल का निर्माण होना है। इसके अलावे टाटा कैंसर इंस्टीच्यूट के सहयोग से इसी वर्ष 4 फरवरी ‘कैंसर डे’ के अवसर पर 13 जिलों में डिटेक्शन सेंटर खोले गये हैं।

       संस्थान के सचिव श्री कुणाल ने कहा कि बिहार के गरीब मरीजों के लिए इस कैंसर संस्थान द्वारा अन्य जगहों पर कैंसर अस्पताल खोले जाने हैं। बेगूसराय के अलावे अयोध्या में राघव आरोग्य मंदिर के नाम से अस्पताल का निर्माण किया जाना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ ऋचा चौहान ने किया एवं स्वागत भाषण संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एल.बी. सिंह ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनिता त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर पटना की सिविल सर्जन विभा सिंह, संस्थान की निदेशक डॉ मनीषा सिंह, डॉ अमूल्या, राज्य सरकार के पूर्व गृह सचिव जिया लाल आर्य, पूर्व डीजीपी नीलमणि एवं डॉ अशोक कुमार घोष आदि उपस्थित थे।

Related Post

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया पैनलिस्ट एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (बिहार भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ) मनोज कुमार मिश्रा ने मुफ्त स्वास्थ शिविर का आयोजन किया

Posted by - नवम्बर 27, 2023 0
बक्सर :- राजपूर विधानसभा क्षेत्र के धनसोई में बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया पैनलिस्ट एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (बिहार…

जनभागिदारी हो तो कुछ भी असंभव नहीं, टीकाकरण इसका प्रमाणः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 21, 2022 0
कोरोना टीकाकरण व अन्य फ्लैगशीप योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्वास्थ्य मंत्री ने किया सात जागरुकता रथों को हरी झंडी दिखाकर…

अब प्रत्येक महीने 21 को मनेगा परिवार नियोजन दिवसः मंगल पांडेय

Posted by - सितम्बर 19, 2021 0
तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसुता की काउंसिलिग का इंतजाम पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने बताया कि समुदाय…

गरिमापूर्ण मातृत्व देखभाल हेतु सरकार संवेदनशील प्रशिक्षित किए जा रहे स्वास्थ्यकर्मीः मंगल पांडेय

Posted by - अप्रैल 29, 2022 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में गरिमापूर्ण मातृत्व देखभाल को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रयत्नशील है।…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp