वाणिज्य-कर विभाग ने राज्य के अनेक ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए करोड़ों के फर्ज़ीवाड़े का खुलासा किया

45 0

वाणिज्य कर विभाग, बिहार ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के अनेक ठेकेदारों द्वारा किये गए फर्ज़ीवाड़े का पर्दाफाश किया।

विभाग ने एक सिंडिकेट में शामिल अनेक ठेकेदारों का निरीक्षण किया जो फ़र्ज़ी खरीद के आधार पर करोड़ों के राजस्व की अपवंचना में संलिप्त थे। इस सिंडिकेट का किंगपिन गया में अवस्थित था जिसने दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के दो फर्मों से लगभग रू० 72 करोड़ का फ़र्ज़ी खरीद दर्शा रखी थी। विभागीय कार्रवाई में गया की यह फर्म अस्तित्वहीन (non-existent) तथा बोगस पायी गयी। गया के इस अस्तित्वहीन फर्म ने राज्य की लगभग 131 फर्मों को बिटुमिन, सीमेंट आदि की बिक्री दर्शा रखी है।

वाणिज्य कर आयुक्त सह सचिव के निर्देश पर गठित दलों के द्वारा दिनांक 12.02.2022 को गया में 03, पटना में 04, सुपौल 01 तथा बेगूसराय में 02  कुल दस स्थान पर ऐसे बड़े ठेकेदारों के विरुद्ध निरीक्षण की कार्रवाई की गई जिन्होंने गया की उक्त बोगस फर्म से करोड़ों की खरीद दर्शायी हुई थी।

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि ऐसी 10 फर्मों ने गया की उक्त फ़र्ज़ी फर्म से करीब रु० 48 करोड़ की कागज़ी खरीद दर्शा रखी थी। जांच के क्रम में पाया गया कि बिटुमिन की तो वास्तविक आपूर्ति हुई और ही किसी रकम का भुगतान हुआ।

जांच के क्रम में पटना की एक फर्म द्वारा कर एवं ब्याज कुल रू० 52 लाख की पूरी रकम का कैश के द्वारा तत्काल भुगतान भी कर दिया गया जबकि एक फर्म द्वारा रू० 20 लाख का आंशिक भुगतान किया गया। आयुक्त सह सचिव ने बताया कि इस सिंडिकेट में शामिल सभी ठेकेदारों के विरुद्ध विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी और कर भुगतान नही किये जाने की स्थिति में अरेस्ट करने जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं।

Related Post

शिवहर में BJP पर जमकर बरसे आनंद मोहन, कहा- सबसे बड़ी पार्टी का नेता मुझसे डरता है…मुझे अच्छा लगता है

Posted by - जुलाई 9, 2023 0
जेल से बाहर आने के बाद पहली बार पूर्व सांसद आनंद मोहन शिवहर पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों ने सोने-चांदी…

पूर्णिया के टीकापट्टी में बिजली करंट लगने से धान रोपनी करती हुयी चार महिलाओं की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत

Posted by - जून 27, 2023 0
पटना, 27 जून 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया के टीकापट्टी थाना अन्तर्गत ग्राम गोरियर बहियार में बिजली…

इको टूरिज़्म केंद्र बनने के लिए बिहार प्रतिबद्ध, पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद.

Posted by - सितम्बर 24, 2021 0
ज्योत्सना सूरी ने कहा, नेशनल टूरिज्म इंवेस्टर्स मीट इंडस्ट्री को नए आकार में ढाल सकती है। बिहार में असीमित साधन…

शराबबंदी पर हो रहा है सियासत, आरजेडी विधायक का बयान,नशा करते हैं सीएम नीतीश कुमार’

Posted by - नवम्बर 28, 2021 0
सीएम नीतीश कुमार पर आरजेडी के एक विधायक ने शराबबंदी कानून को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. बिहार में शराबबंदी…

सुशील मोदी बोले- मांझी को पुलवामा भेज दें, माझी ने कहा- कमान दिलवाइए; बता देंगे क्या है बिहारी

Posted by - अक्टूबर 19, 2021 0
मांझी के कश्मीर की कमान देने वाले बयान को हल्का बताते हुए राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि उन्हें…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp