राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे श्रवण कुमार अग्रवाल की शुक्रवार को फिर से राष्ट्रीय लोजपा में वापसी हुई, अग्रवाल की वापसी कराते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने उन्हें फिर से पार्टी में राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेवारी सौंपी है।
उनकी पार्टी में वापसी और उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर मनोनयन की जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता संजय शर्राफ ने बताया कि श्रवण अग्रवाल की पार्टी की स्थापना काल से पार्टी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के कारण उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कराते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता की अहम जिम्मेवारी दी गई है।
श्रवण अग्रवाल पहले की तरह पूरी मुखरता से राष्ट्रीय लोजपा का पक्ष प्रेस एवं मीडिया के माध्यम से आमजनों तक पहुँचायेंगे, इस बात का भरोसा एवं विश्वास राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने उनपर जताया है।
अग्रवाल के मनोनयन पर राष्ट्रीय लोजपा और दलित सेना के कार्यकर्ताओं ने काफी खुशी जतायी है तथा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव रामजी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव एल्विस जोसेफ, राष्ट्रीय सचिव जिया लाल, प्रधान महासचिव केशव सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार, दलित सेना के राष्ट्रीय महासचिव अम्बिका प्रसाद बिनू, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा, प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह सहित पार्टी के कई नेताओं ने श्रवण अग्रवाल की पार्टी में वापसी और उनकों राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने पर स्वागत की एवं बधाई दी।
हाल ही की टिप्पणियाँ